पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया जो T20 में आज तक कोई नहीं कर सका

Pakistan T20 World Record: जिम्बाब्वे के दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब वो तीसरे टी20 में क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने दूसरे टी20 मैच में कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है जो आज तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी देश की टीम नहीं कर सकी है। क्या है उनका ये नया विश्व रिकॉर्ड, यहां जानिए।

01 / 06
Share

पाकिस्तान का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अपने कई दिग्गजों की गैरमौजूदगी में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मुकाबला भी जीत लिया, लेकिन इस बार बेहद खास अंदाज में, कि एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जानिए उन्होंने क्या कमाल किया है।

02 / 06
Share

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले उन्होंने पहला मैच 57 रन से जीता था।

03 / 06
Share

जिम्बाब्वे 57 रन पर ऑलआउट हुई

दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को कुल 57 रन पर समेट दिया। इसके लिए उनको सिर्फ 12.4 ओवर का समय लगा।

04 / 06
Share

तूफान की रफ्तार से जीता पाकिस्तान

जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और 58 रनों के लक्ष्य को उन्होंने महज 5.3 ओवर में हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। ओपनर ओमेर यूसुफ ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रन और सइम अयूब ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर जीत दिलाई।

05 / 06
Share

बन गया नया टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। फुल मेम्बर देशों में अब पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पावरप्ले (पहले 6 ओवर) के अंदर ही जीत दर्ज करके मैच खत्म कर दिया।

06 / 06
Share

सूफियान मुकीम बने हीरो

इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय गया पाकिस्तान के 25 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम को जो अपने करियर का सातवां टी20 मैच खेल रहे थे और उन्होंने कुल 3 रन लुटाते हुए 5 विकेट हासिल करके इतिहास रचा।