पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया जो T20 में आज तक कोई नहीं कर सका
Pakistan T20 World Record: जिम्बाब्वे के दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब वो तीसरे टी20 में क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने दूसरे टी20 मैच में कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है जो आज तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी देश की टीम नहीं कर सकी है। क्या है उनका ये नया विश्व रिकॉर्ड, यहां जानिए।
पाकिस्तान का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अपने कई दिग्गजों की गैरमौजूदगी में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मुकाबला भी जीत लिया, लेकिन इस बार बेहद खास अंदाज में, कि एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जानिए उन्होंने क्या कमाल किया है।
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले उन्होंने पहला मैच 57 रन से जीता था।
जिम्बाब्वे 57 रन पर ऑलआउट हुई
दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को कुल 57 रन पर समेट दिया। इसके लिए उनको सिर्फ 12.4 ओवर का समय लगा।
तूफान की रफ्तार से जीता पाकिस्तान
जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और 58 रनों के लक्ष्य को उन्होंने महज 5.3 ओवर में हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। ओपनर ओमेर यूसुफ ने 15 गेंदों में नाबाद 22 रन और सइम अयूब ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर जीत दिलाई।
बन गया नया टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। फुल मेम्बर देशों में अब पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पावरप्ले (पहले 6 ओवर) के अंदर ही जीत दर्ज करके मैच खत्म कर दिया।
सूफियान मुकीम बने हीरो
इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय गया पाकिस्तान के 25 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम को जो अपने करियर का सातवां टी20 मैच खेल रहे थे और उन्होंने कुल 3 रन लुटाते हुए 5 विकेट हासिल करके इतिहास रचा।
Fashion Fight: जैसी मां वैसी ही बेटियां!! मम्मी श्रीदेवी के कपड़ें पहन यूं सादगी की मूरत लगती हैं जान्हवी-खुशी, साड़ी से लेकर गाउन तक किए फ्लॉन्ट
जंगल के शौकीन सर्दियों में बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान, जरूर पूरा होगा बाघ देखने का सपना
पतियों की 2nd शादी का कड़वा घूंट चुपचाप पीने को मजबूर हुईं ये पत्नियां, बन गईं मोम की गुड़िया
IPL 2025 में ऐसी हो सकती है PBKS की सबसे मजबूत प्लेइंग-XI
IPL 2025 ऑक्शन में बिकने के बाद बहन सारा संग घूमने निकले अर्जुन तेंदुलकर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited