बहुत हैंडसम हूं इसलिए मेरा करियर बर्बाद हुआ, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अनोखा बहाना

Pakistani Cricketer Makes Weird Claim: पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, वहां अनोखी चीजें और खिलाड़ियों की अनोखी बातें होना आम बात हो चुकी है। विवादों और लड़खड़ाते फॉर्म के बीच हमेशा फंसी रहने वाली पाकिस्तानी टीम के एक खिलाड़ी ने बेहद अजीब दावा किया है। इस क्रिकेटर का कहना है कि वो इतना हैंडसम और अच्छा दिखता था कि इस वजह से उसका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया। आइए जानते हैं इन जनाब ने क्या कुछ कहा है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बहाना
01 / 07

पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बहाना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक जाने-माने बल्लेबाज ने कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद ही किसी के गले उतरेगा। उसने अपने करियर के बर्बाद होने का दोषी अपने शानदार लुक्स को बताया है। यहां जानिए उनका अजीबोगरीब बयान।

पाक बल्लेबाज अहमद शहजाद
02 / 07

पाक बल्लेबाज अहमद शहजाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक समय पर उनके भविष्य के रूप में देखे जा रहे बल्लेबाज अहमद शहजाद अब लंबे समय से टीम और सुर्खियों से बाहर हैं। वो बल्लेबाज जिसका करियर तो तूफान की तरह शुरू हुआ लेकिन उनकी कई हरकतों के साथ करियर ऐसा डूबा कि अभी तक उबर नहीं सका।

विराट कोहली से होती थी तुलना
03 / 07

विराट कोहली से होती थी तुलना

अहमद शहजाद की बल्लेबाजी करने का तरीका ही नहीं बल्कि उनके चेहरे की तुलना भी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती थी। हालांकि दोनों के आंकड़ों में जमीन आसमान का अंतर था।

शानदार रिकॉर्ड और प्रतिबंध
04 / 07

शानदार रिकॉर्ड और प्रतिबंध

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे। इसके अलावा वो चौथे पाकिस्तानी ओपनर भी बने थे जिसने 5 वनडे शतक लगाए। लेकिन इन सफलताओं के बीच उनके साथ विवाद चलते रहे और फिर ड्रग टेस्ट पास ना करने पर प्रतिबंध भी लगा।

अब दिया अजीबोगरीब बयान
05 / 07

अब दिया अजीबोगरीब बयान

अहमद शहजाद ने एक पॉडकास्ट के दौरान अजीब बात कही है। उन्होंने कहा- अच्छा दिखने की वजह से मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मैदान पर जब आप अच्छे दिखते हो, अच्छी तरह कपड़े पहनते हो, अच्छे से बात करते हो तो ये चीजें कुछ लोगों को पचती नहीं। मुझे पाकिस्तानी टीम के अंदर ही इस चीज के लिए निशाना बनाया गया।

फैन बढ़े और सीनियर चिढ़ गए
06 / 07

फैन बढ़े और सीनियर चिढ़ गए

शहजाद के मुताबिक ऐसा सिर्फ उनके साथ नहीं होता शायद कई खिलाड़ियों के साथ होता है। उन्होंने कहा- अगर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगती है और लोग आपकी तारीफ करने लगते हैं तो कई सीनियर खिलाड़ियों को ये चीजें हजम नहीं होती।

कब से नहीं खेले शहजाद
07 / 07

कब से नहीं खेले शहजाद

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 के रूप में श्रीलंका के खिलाफ 2019 में खेला था। उसके बाद से उनको मौका नहीं मिला। शहजाद ने 13 टेस्ट मैचों में 982 रन, 82 वनडे मैचों में 2605 रन और 59 टी20 मैचों में 1471 रन बनाए। उनके नाम 10 अंतरराष्ट्रीय शतक भी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited