सिर्फ इतने रुपये लेकर फोटो खिंचा रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, टीवी चैनल पर खुल गई पोल
Pakistan Cricketers Were Charging For Photos: पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहता है। एक तरफ जहां चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर विवाद गहराता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनके पूर्व दिग्गज आए दिन कोई ना कोई खुलासा करते रहते हैं। अब पूर्व पाक क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने टीवी चैनल पर एक बड़ी बात कह दी।
पाकिस्तान क्रिकेट और विवाद
पाकिस्तान क्रिकेट और विवाद साथ-साथ चलते हैं। किसी बड़े टूर्नामेंट में उनकी टीम का प्रदर्शन हो या फिर खिलाड़ियों को लेकर कोई खुलासा, वे हमेशा किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा में रहते ही हैं। अब टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उनके क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई खिलाड़ियों के विदेशी लीग पर खेलने पर रोक लगाई तो उस पर भी हंगामा बरपा है।
खिलाड़ियों को विदेशी लीग में ना खेलने देने का मामला
पाकिस्तान के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स जैसे कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी ने टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेलने के लिए एनओसी मांगा था लेकिन पीसीबी ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाल देते हुए मना कर दिया।
टीवी चैनल पर खुली पोल
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर इसी को लेकर चर्चा चल रही थी कि कहीं ये फैसला पाक खिलाड़ियों की कमाई में बाधा पैदा करना या उन पर ज्यादा सख्ती तो नहीं। इस पर पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने खिलाड़ियों की पोल खोलकर रख दी।
2000 रुपये में फोटो खिंचवा रहे थे
पूर्व पाक क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने इस डिबेट में कहा- आप लोग कह रहे हैं कि इन बच्चों की कमाई रोक दी जाएगी तो इनका क्या होगा। यार ये तो वो खिलाड़ी हैं जो हाल में 25 डॉलर (2000 रुपये) में फोटो खिंचा रहे थे। इतना पैसा होने के बाद इनकी ये हरकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में दिए थे प्राइवेट डिनर
दरअसल सिकंदर बख्त उस मामले की बात कर रहे थे जहां कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका में पाकिस्तानी खिलाड़ी 25-25 डॉलर लेकर फैंस को अपने साथ प्राइवेट डिनर का मौका दे रहे थे।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited