पाकिस्तान को मिला नया अफरीदी, पहले ही मैच में मचा दिया तहलका

​Pakistan new pacer: पाकिस्तान को एशिया का तेज गेंदबाजी का गढ़ माना जाता है देश में कई ऐसे बॉलर्स रहे हैं जिन्होंने अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को परेशान किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पहले से ही शाहीन अफरीदी कहर बरपा रहे हैं और अब इसी कड़ी में एक और नया अफरीदी सामने आ गया है जो कि पहले ही मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगाकर चला गया है।


01 / 06
Share

अफाक अफरीदी ने बरपाया कहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अफाक अफरीदी ने मौजूदा पाकिस्तान टी20 चैंपियंस कप टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया और अपना नाम बनाया। उभरते हुए तेज गेंदबाज ने डॉल्फिन के खिलाफ डेब्यू पर हैट्रिक हासिल की।और पढ़ें

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

अफाक ने रचा इतिहास

अफाक अफरीदी पाकिस्तान की तरफ से टी20 डेब्यू पर सबसे अच्छे आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने डेब्यू पर 5 विकेट लेकर केवल 18 रन दिए हैं जिसमें हैट्रिक भी शामिल है।और पढ़ें

04 / 06
Share

पाकिस्तान के लिए मिल सकता है डेब्यू का मौका

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत है। ऐसे में अगर अफाक ऐसा ही परफॉर्मेंस जारी रखते हैं तो पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर सकते हैं।और पढ़ें

05 / 06
Share

शाहीन अफरीदी कर चुके कमाल

अफाक अफरीदी से पहले पाकिस्तान के लिए एक और अफरीदी शाहीन ने कमाल किया है। वे टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।और पढ़ें

06 / 06
Share

शाहिद अफरीदी रहे मैच विनर

पाकिस्तान के लिए शाहिद अफरीदी ने भी रन के साथ-साथ विकेट लिए हैं। वे कई बार मैच विनर साबित हुए हैं।