ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Pakistan probable squad for ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगला आईसीसी चैम्पियनशिप ट्रॉफी होना है। इसकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। इस टूर्नामेंट में भारत सहित 8 टीमें उतरेंगी। हालांकि, भारत के पाकिस्तान दौरे पर अभी भी संशय बनी हुई है। वहीं, इस बीच, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 विश्व कप में हार के बाद सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से बाहर किया जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी पाकिस्तान की टीम का चयन किया जाए तो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। आईसीसी की ओर से चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर अभी अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। आइए जानते हैं कि अभी पाकिस्तान टीम का ऐलान होता है तो किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

01 / 05
Share

19 फरवरी से होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल यानी 19 फरवरी 2025 को होगा और खिताबी मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

8 टीमें उतरेंगी टूर्नामेंट

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान सहित कुल 8 टीमें उतरेंगी। इसमें पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टीम उतरेगी।

03 / 05
Share

भारतीय टीम ग्रुप-ए में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम को शामिल किया गया है। हालांकि, अभी इसको लेकर फैसला नहीं हुआ हे।

04 / 05
Share

एक बार फिर आमने-सामने भारत-पाकिस्तान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं हुआ। लेकिन फैंस को भारत और पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमों एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होने को तैयार है।

05 / 05
Share

ऐसा हो सकती है पाकिस्तान की टीम

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। अगर उन खिलाड़ियों की बात करें जो अभी टीम चुनी जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए निश्चित हैं तो बाबर आजम सहित अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। टीम में मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, सऊद शकील, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, हसीबुल्लाह खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, अबरार अहमद, खुर्रम शहजाद, आमेर जमाल को टीम में शामिल किया जा सकता है।