Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान से छीनी फाइनल की मेजबानी!

Champions Trophy Final Venue Change: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिससे पाकिस्तान टीम की उम्मीदों को झटका लगा है। दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की मेजबानी लाहौर से छीनी जा सकती है, लेकिन इसके लिए एक कंडीशन है।

01 / 05
Share

फाइनल की मेजबानी पर सस्पेंस

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी जा सकती है। पीसीबी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना तय था।

02 / 05
Share

बदल जाएगा फाइनल का वेन्यू

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा या नहीं, इसका पूरा दारोमदार टीम इंडिया पर निर्भर करेगा। अगर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो इसका फाइनल पहले से तय वेन्यू लाहौर होगा।

03 / 05
Share

इस शर्त पर बदल जाएगा वेन्यू

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में यदि टीम इंडिया की एंट्री होती है तो पाकिस्तान से फाइनल मैच की मेजबानी छीन ली जाएगी। इस स्थिति में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

04 / 05
Share

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम इसके लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसपर कोई स्पष्ठ निर्णय नहीं लिया गया है।

05 / 05
Share

हाइब्रिड मॉडल पर भी चर्चा

2023 एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर जबकि बाकी टीम पाकिस्तान में खेल सकती है।