भारत से हारकर भी सुपर-8 में पहुंच सकता है पाकिस्तान

यूएसए से हार के बाद पाकिस्तान टीम ने अपनी मुश्किलें बढ़ा ली है। अब उसे 9 जून को टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलना है। सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में भारत के खिलाफ यह मुकाबला जीतना होगा। लेकिन सवाल उठता है कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच भी हार जाता है तो क्या उसके सुपर-8 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। इसका जवाब है नहीं, भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं।

01 / 05
Share

यूएसएस से हार के बाद बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किल

यूएसए के खिलाफ हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किल बढ़ गई है। अब उसका अगला मुकाबला टीम इंडिया के साथ है। यह मुकाबला 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

02 / 05
Share

भारत से हारे तो क्या होगा

यूएसए से हार के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि यदि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ ही हार जाए तो क्या वह सुपर 8 में पहुंच पाएगी। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ हार के भी पाकिस्तान टीम सुपर-8 में पहुंच सकती है।

03 / 05
Share

भारत के खिलाफ हार के बाद क्या है गणित

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान को अपने दोनों बचे मैच जीतने होंगे और साथ ही उसे यह प्रार्थना करनी होगी कि यूएसए बाकी बचे अपने दोनों मैच हार जाए।

04 / 05
Share

भारत के अलावा पाकिस्तान के बाकी मैच

भारत के अलावा पाकिस्तान को दो और मैच खेलने हैं। उन्हें 11 जून को कनाडा और 16 जून को आयरलैंड से मुकाबला खेलने वाला है। पाकिस्तान को यह दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे।

05 / 05
Share

पाकिस्तान सुपर-8 में नहीं पहुंच सका तो क्या होगा

अगर पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्लावीफाई नहीं कर पाई तो उसकी मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी और साल 2026 में उसे टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए छोटी टीमों की तरह क्वालीफायर खेलना होगा। 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।