Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर

Champions Trophy 2025 Finisher: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी टीम की जीत में फिनिशर का अहम रोल होगा। इस बार सभी 8 टीमों के फिनिशर एक से बढ़कर एक हैं जो कभी भी मैच बदल सकते हैं।

01 / 09
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फिनिशर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। यह ट्रॉफी वही टीम उठाएगी जिसके फिनिशर अपना रोल सही से निभा पाएंगे। सभी 8 टीमों में एक से बढ़कर एक फिनिशर हैं।

02 / 09
Share

आगा सलमान (पाकिस्तान)

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में ही खेला जाना है। वह इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन के साथ-साथ हॉट फेवरेट भी है। इस टीम में आगा सलमान फिनिशर के रोल में नजर आएंगे।

03 / 09
Share

एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका के लिए बीता साल शानदार रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो या फिर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल उसने कमाल की क्रिकेट खेली है। चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के फिनिशर के रोल में एडेन मार्करम होंगे।

04 / 09
Share

डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)

वनडे वर्ल्ड कप में भी डेरिल मिचेल ने अपनी टीम के लिए शानदार काम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भी मिचेल पर अपनी टीम को फिनीशिंग लाइन तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

05 / 09
Share

लियाम लिविंग्सटन (इंग्लैंड)

बैजबॉल क्रिकेट से बाकी टीमों को चौंकाने वाली इंग्लैंड के पास लियाम लिविंग्सटन जैसा फिनिशर है जो कभी भी 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मैच को पलट सकता है।

06 / 09
Share

हार्दिक पांड्या (भारत)

भारतीय टीम इस मामले में थोड़े लकी है कि उसके पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है। हार्दिक बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी विकल्प प्रदान करते हैं। पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार रहे थे।

07 / 09
Share

मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)

भारत की तरह बांग्लादेश के पास भी शानदार फिनिशर है। मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपनी टीम के एक्स फैक्टर हैं। बांग्लादेश को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

08 / 09
Share

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भले ही टेस्ट क्रिकेट से दूर हों, लेकिन जब बात व्हाइट बॉल क्रिकेट की होती है तो वह अब भी सबसे बड़े मैच विनर हैं। वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई ऐतिहासिक पारी को कौन भूल सकता है।

09 / 09
Share

गुलबदीन नईब (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान ने पिछले कुछ सालों में सबको चौंकाया है। इस बार भी टीम बाकियों को शॉक देने के लिए तैयार है और इसमें गुलबदीन नईब का अहम रोल होगा जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से योगदान देंगे।