पत्नी की सुंदरता पड़ी भारी, पाकिस्तानी क्रिकेटर को लेना पड़ा बड़ा फैसला
इधर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट के मैदान पर टक्कर की चर्चा है। उधर, पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही एक मामला है पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राऊफ से जुड़ा। उन्होंने मुजना मसूद मलिक से निकाह किया था। मुजना बेहद खूबसूरत हैं और जब हारिस ने अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, वहीं से बहुत बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई।
कौन हैं हारिस राऊफ?
हारिस राऊफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं जो इस समय उनकी टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। रावलपिंडी में जन्मे 30 वर्षीय हारिस राऊफ 2020 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 95 टी20 विकेट, 69 वनडे विकेट और 1 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
कौन हैं मुजना मसूद मलिक?
मुजना मसूद मलिक पाकिस्तान में इंफ्लुएंसर होने के साथ-साथ पाकिस्तान की जानी-मानी फैशन मॉडल भी हैं। उनका जन्म इस्लामाबाद में हुआ था। वो 27 साल की हैं।
हारिस-मुजना की लव स्टोरी
हारिस और मुजना की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है। दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और एक ही क्लास में पढ़ा करते थे। दोस्ती लंबे समय तक चली और फिर प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने 2023 में शादी की थी।
खूबसूरती बनी मुसीबत
मुजना मसूद बेहद सुंदर हैं और पाकिस्तान की सबसे सुंदर मॉडल में उनका नाम गिना जाता है। वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती लेकिन हारिस से शादी के बाद मुजना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिसमें कुछ तो हारिस ने भी पोस्ट की थीं। देखते-देखते मुजना की तस्वीरों से फेक अकाउंट्स बनने लगे।
हारिस ने उठाया ये कदम
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मुजना के तमाम अकाउंट्स आने के बाद हारिस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी की सभी तस्वीरों को डिलीट करना पड़ा। उसके बाद से वो आज तक मुजना के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं कर सके हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited