पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां, एक का तो भारत से नाता

​Pakistan Cricketers beautiful wives: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रहती है। ये दोनों टीमें जब टकराती हैं तो मैच देखने लायक होता है। पाकिस्तान की टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों की शादी हो चुकी है। इन प्लेयर्स को तो आप जानते हैं लेकिन उनकी पत्नियों के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की पत्नियां बेहद खूबसूरत है


हसन अली की पत्नी सामिया आरजूं
01 / 05

हसन अली की पत्नी सामिया आरजूं

पाकिस्तान के मध्यम गति के गेंदबाज हसन अली ने सामिया आरज़ू से शादी की जो एमिरेट्स एयरलाइंस में इंजीनियर हैं। उनका जन्म 15 सितंबर, 1995 को हरियाणा के नूह जिले के चंदेनी गांव में हुआ था। हसन की समिया से मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी और शादी से पहले वे दो साल से ज़्यादा समय तक रिलेशनशिप में थे।​

शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद
02 / 05

शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की नई बेगम सना जावेद भी काफी खूबसूरत हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक देकर सना जावेद से शादी की थी।​

शाहीन अफरीदी की पत्नी अंशा अफरीदी
03 / 05

शाहीन अफरीदी की पत्नी अंशा अफरीदी

​पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की है। वे भी काफी खूबसूरत हैं।​

शाहिद अफरीदी की पत्नी नादिया
04 / 05

शाहिद अफरीदी की पत्नी नादिया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 20 साल की उम्र में अपने मामा की बेटी नादिया के साथ निकाह किया था।​

हारिस राउफ की पत्नी मुज्ना मसूद मलिक
05 / 05

हारिस राउफ की पत्नी मुज्ना मसूद मलिक

​पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दिसंबर 2022 को मुज्ना मसूद मलिक से निकाह किया था। मुज्ना हारिस राऊफ की क्लासमेट थी और हारिस ने डेट करने के बाद उनसे शादी की थी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited