पूर्व कप्तान की हुई गजब बेइज्जती, अनफिट बता किया टीम से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में पाकिस्तान के 3 बड़े मैच विनर को जगह नहीं मिली है जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं।
पूर्व कप्तान को टीम में भी जगह नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं दी गई। बाबर खराब दौर से गुजर रहे थे और इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उन्हें रेस्ट देने की बात कही जा रही है।
फेल रहे बाबर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की बात करें तो वह पूरी तरह से फेल रहे। पहली पारी में 71 गेंद में 30 रन बनाने वाले बाबर दूसरी पारी में 15 गेंद पर 5 रन ही बना पाए।
नसीम साह को भी मौका नहीं
पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप के अहम सदस्य रहे नसीम साह को भी इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। पहले टेस्ट में उन्होंने 5 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए और केवल 2 विकेट ही चटका पाए।
शाहीन को भी दरकिनार
बाबर और नसीम के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने सबसे बड़े मैच विनर को भी बाहर कर दिया। शाहीन का पहले टेस्ट में प्रदर्शन एकदम साधारण रहा था। वह केवल 1 विकेट ले पाए थे।
फिटनेस का दिया हवाला
सेलेक्शन कमेटी के सदस्य आकिब जावेद ने सेलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह ब्रेक इन खिलाड़ियों को फिर से फिट होने का समय देगा और वह टीम में वापसी कर पाएंगे।
दुनिया की वो अनोखी जगहें जहां ग्रैविटी नहीं करती काम
Nov 23, 2024
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited