पूर्व कप्तान की हुई गजब बेइज्जती, अनफिट बता किया टीम से बाहर

​इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में पाकिस्तान के 3 बड़े मैच विनर को जगह नहीं मिली है जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं।

01 / 05
Share

पूर्व कप्तान को टीम में भी जगह नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं दी गई। बाबर खराब दौर से गुजर रहे थे और इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर उन्हें रेस्ट देने की बात कही जा रही है।

02 / 05
Share

फेल रहे बाबर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की बात करें तो वह पूरी तरह से फेल रहे। पहली पारी में 71 गेंद में 30 रन बनाने वाले बाबर दूसरी पारी में 15 गेंद पर 5 रन ही बना पाए।

03 / 05
Share

नसीम साह को भी मौका नहीं

पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप के अहम सदस्य रहे नसीम साह को भी इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। पहले टेस्ट में उन्होंने 5 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए और केवल 2 विकेट ही चटका पाए।

04 / 05
Share

शाहीन को भी दरकिनार

बाबर और नसीम के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने सबसे बड़े मैच विनर को भी बाहर कर दिया। शाहीन का पहले टेस्ट में प्रदर्शन एकदम साधारण रहा था। वह केवल 1 विकेट ले पाए थे।

05 / 05
Share

फिटनेस का दिया हवाला

सेलेक्शन कमेटी के सदस्य आकिब जावेद ने सेलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह ब्रेक इन खिलाड़ियों को फिर से फिट होने का समय देगा और वह टीम में वापसी कर पाएंगे।