दुनिया की सबसे ग्लैमरस ओलंपिक खिलाड़ी ने 20 की उम्र में लिया संन्यास

पैराग्वे की 20 वर्षीय तैराक लुआना अलांसो ने संन्यास का ऐलान कर दिया। वह अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही थीं। अलांसो, पेरिस ओलंपिक की सबसे ग्लैमरस एथलीट के तौर पर सुर्खियों में बनी हुईं थी।

01 / 06
Share

सबसे ग्लैमरस एथलीट

पेरिस ओलंपिक 2024 की सबसे ग्लैमरस एथलीट का तमगा पैराग्वे की लुआना अलांसो के नाम हैं। अलांसो एक स्विमर हैं जो इस बार अपने दूसरे ओलंपिक में भाग लेने आईं थी।

02 / 06
Share

क्वालीफाई नहीं कर पाई अलांसो

पेरिस ओलंपिक में अलांसो क्वालीफाई नहीं कर पाईं। 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में उन्होंने छठे स्थान पर फिनिश किया।

03 / 06
Share

स्विमिंग से लिया संन्या

पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं करने के फौरन बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया और यहां तक सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा।

04 / 06
Share

केवल 20 साल की हैं अलांसो

लुआन अलांसो का जन्म मार्च 2004 में हुआ था। वह केवल 20 साल की हैं और उनके संन्यास लेने का फैसला चौंकाने वाला है।

05 / 06
Share

पैराग्वे की स्टार हैं अलांसो

वह पैराग्वे की स्टार स्विमर हैं। 11 साल की उम्र से तैराकी करने वाली अलांसो 3 मेडल जीत चुकी हैं।

06 / 06
Share

मां के सपने के लिए किया स्विमिंग

अलांसो ने अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए जल्दी स्विमिंग शुरू कर दी थी।