पुरुष निकला, महिला बनकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली बॉक्सर

Iman Khalif Controversy: पेरिस ओलंपिक में 66 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड जीतने वाली महिला बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसने बॉक्सिंग जगत में सनसनी मचा दी है।

01 / 05
Share

पुरुष निकला महिला बॉक्सर

पेरिस ओलंपिक में 66 किलोग्राम महिला भारवर्ग में गोल्ड जीतने वाली अल्जीरिया के बॉक्सर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसने बॉक्सिंग जगत में सनसनी मचा दी है। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इमान खलीफ महिला नहीं बल्कि पुरुष हैं।

02 / 05
Share

ओलंपिक में भी हुआ था विवाद

पेरिस ओलंपिक में भी इमान खलीफ को लेकर उस वक्त विवाद हुआ था जब उनकी विरोधी बॉक्सर ने यह कह कर मना कर दिया था कि वह एक पुरुष के साथ नहीं लड़ सकतीं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समीति ने उस वक्त महिला बॉक्सर के तौर पर उन्हें हरी झंडी दे दी थी।

03 / 05
Share

फ्रांस के पत्रकार का खुलासा

फ्रांस के एक पत्रकार को इमान खलीफ से जुड़ा एक मेडिकल रिपोर्ट हाथ लगा है जो यह साबित करता है कि वह पुरुष हैं। इसके अनुसार उनके भीतर आंतरिक अंडकोष और एक XY गुणसूत्र है जो पुरुषों में होते हैं।

04 / 05
Share

पहले भी उठे थे सवाल

यह पहली दफा नहीं है जब इमान खलीफ के जेंडर को लेकर विवाद हुआ है। इससे पहले भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जो उनमें गर्भाशय के न होने और अंडकोष के होने की पुष्टी करती है।

05 / 05
Share

अब क्या होगा

रिपोर्ट को अगर सही पाया गया तो निश्चितरुप से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समीति उन पर एक्शन ले सकती है और ऐसा हो सकता है कि उन्हें मेडल भी गंवाना पड़े। हालांकि, इस पर फिलहाल खलीफ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।