फोटो में देखें पेरिस ओलंपिक का रंगारंग उद्घाटन समारोह

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Photos: सीन नदी पर एथलीट परेड के साथ ही रोशनी के शहर पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों का रंगारंग उद्घाटन समारोह हुआ।

01 / 06
Share

ओलंपिक का हुआ आगाज

रोशनी के शहर पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों का रंगा-रंग उद्घाटन हो गया। पेरिस तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है।

02 / 06
Share

सीन नदी पर दिखा गजब नजारा

सीन नदी के ऊपर अलग-अलग रंगों से आसमान जगमगा उठा। उद्घाटन का यह नजारा देखने लायर था।

03 / 06
Share

लेडी गागा ने किया परफॉर्म

ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा ने किया परफॉर्म। इस समारोह को तीन लाख से अधिक लोग सीन नदी के किनारे और अरबों लोग टीवी पर देख रहे थे।

04 / 06
Share

पीवी सिंधू थीं ध्वजवाहक

भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की।

05 / 06
Share

इस बार भारत के 117 एथलीट

पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी 16 अलग-अलग खेलों में उतरेंगे जिनमें 47 महिलायें हैं।

06 / 06
Share

टॉर्च रैली में अभिनव बिंद्रा

एक दिन पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिद्रा पेरिस में हुए टॉर्च रैली में भी शामिल हुए।