इस देश की यूनिवर्सिटी के बच्चों ने पेरिस ओलंपिक में जीत डाले 89 मेडल

​Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक 2024 की समाप्ति हो गई है। पेरिस में आयोजित किए गए टूर्नामेंट में जहां भारतीय दल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और हमारे देश के खाते में केवल 6 मेडल आए। भारत एक गोल्ड तक नहीं जीत पाया। एक तरफ जहां भारत के अनुभवी खिलाड़ी परेशानी में दिखे वहीं एक देश की यूनिवर्सिटी के ही बच्चों ने 89 मेडल जीत लिए।


पेरिस ओलंपिक में इन देशों ने किया कमाल
01 / 05

पेरिस ओलंपिक में इन देशों ने किया कमाल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम जहां 68वें स्थान पर रही। वहीं दूसरी ओर मेडल लिस्ट में टॉप पर अमेरिका रही। दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे पर जापान रहा।​

अमेरिका ने आखिरी मैच में चीन से छीनी टॉप पोजिशन
02 / 05

अमेरिका ने आखिरी मैच में चीन से छीनी टॉप पोजिशन

​पेरिस ओलंपिक में टॉप पोजिशन का फैसला आखिरी मैच से हुए। चीन के पास एक गोल्ड मेडल ज्यादा था ऐसे में वह जीत की ओर था लेकिन अमेरिका की बॉस्केटबॉल टीम ने ओवरटाइम में मैच जीतकर एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया और टॉप पर रहे।​

इस देश की यूनिवर्सिटी के बच्चों ने किया कमाल
03 / 05

इस देश की यूनिवर्सिटी के बच्चों ने किया कमाल

​ओलंपिक में कई युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया था जो कि यूनिवर्सिटी में ही पड़ रहे थे। इसमें अमेरिका की यूनिवर्सिटी के बच्चों ने 89 मेडल जीते जो कि उनके कुल मेडल 123 का 80 प्रतिशत था।​

एक राज्य की ही थी 4 यूनिवर्सिटी
04 / 05

एक राज्य की ही थी 4 यूनिवर्सिटी

​अमेरिका के कैलिफोर्नियां स्थित 4 बड़ी यूनिवर्सिटी है जिसके बच्चों ने मिलकर ही 89 मेडल जीत लिए हैं। ये कई देशों की मेडल संख्या से भी कई गुना ज्यादा है।​

ये यूनिवर्सिटी 76 देशों पर भारी
05 / 05

ये यूनिवर्सिटी 76 देशों पर भारी

पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली यूनिवर्सिटी स्टेनफोर्ड रही। जिसके बच्चों ने कुल 39 मेडल जीते। अगर वह एक देश होता तो 8वें स्थान पर होता।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited