Paris Olympics 2024: उद्धाटन समारोह में शान से लहराया भारतीय तिरंगा
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों का रंगारंग आगाज हो गया। सीन नदी के किनारे बसे पेरिस में ओलंपिंक खेलों के इतिहास का नया इतिहास लिखा गया। पहली बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का उद्धाटन समारोह स्टेडियम से बाहर नदी के किनारे आयोजित हुआ और प्लेयर्स परेड बोट पर नदी में निकाली गई। भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी यह अनुभव अनोखा था। बोट पर सवार भारतीय दल के सदस्यों के हाथों में तिरंगा शान से लहरा रहा था।
पीवी सिंधू और शरत कमल ने थामा तिरंगा
पेरिस ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने किया।
78 एथलीट और अधिकारियों ने की शिरकत
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के 78 एथलीट और अधिकारी शामिल हुए।
कई स्टार खिलाड़ियों ने की शिरकत
भारतीय ध्वजवाहक सिंधू और शरत कमल के अलावा प्लेयर्स परेड में तीरंदाज दीपिका कुमारी, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शामिल हुए।
पारंपरिक वेशभूषा में आए नजर
भारतीय महिला खिलाड़ी पारंपरिक डिजाइनर साड़ी और पुरुष खिलाड़ी कुर्ता-पजामा और नेहरू जैकेट पहने नजर आए। खिलाड़ियों के कपड़े सफेद रंग के थे और इनमें हरे और नारंगी रंग के बॉर्डर से डिजाइन किया गया।
तरुण तहिलियानी ने डिजाइन की पोषाक
भारतीय फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने पेरिस ओलंपिक में पहनी गई भारतीय दल की पोषाक डिजाइन की है। भारतीय दल के विदाई समारोह में इसका अनावरण किया गया था।
16 खेलों में चुनौती पेश करेंगे भारतीय
117 भारतीय खिलाड़ी 18 दिन तक चलने वाले खेलों के महाकुंभ में 16 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, चिराग सात्विक और रंकी रेड्डी, निकहत जरीन जैसे खिलाड़ी पदक जीतने की दावेदार हैं।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited