भारत से हारे तो क्या बहाने बनाओगे, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दिया अनोखा जवाब

Pat Cummins On IND vs AUS Test Series: जल्द ही टीम इंडिया लंबे समय के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने जा रही है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट क्रिकेट की नंबर.1 टीम का सामना उसी के घर में करना होगा। पिछली बार भारतीय टीम वहां विजयी रही थी, इसलिए ऑस्ट्रेलिया इस बार बदले की भावना से मैदान पर उतरेगी। उनके कई खिलाड़ियों के बयानों में इसकी झलक भी नजर आई है। वहीं कप्तान पैट कमिंस से एक पॉडकास्ट के दौरान जब पूछा गया कि अगर वो अपने घर में फिर से भारत के खिलाफ हार गए तो क्या बहाने बनाएंगे, इस बार उन्होंने क्या कहा, यहां आपको बताते हैं।

01 / 07
Share

सबसे बड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कम समय में अपनी कप्तानी में काफी कुछ हासिल किया है। अब पहली बार घर में वो कप्तान के तौर पर भारत की चुनौती स्वीकार करेंगे। इसी को लेकर उनसे कुछ सवाल हुए।

02 / 07
Share

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज खेल रही है और अब तक कुछ खास धमाल नहीं दिखा पाई है। इस सीरीज के बाद उसे तुरंत ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है जहां 22 नवंबर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 तक 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी होगी।

03 / 07
Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की अहमियत

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाती रही है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में भारत ने ऋषभ पंत के धमाल के दम पर सीरीज 2-1 से जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।

04 / 07
Share

पैट कमिंस के लिए खास है ये सीरीज

इस बार पहली बार मेजबान टीम पैट कमिंस की अगुवाई में अपनी जमीन पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। कमिंस ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अलग-अलग प्रारूपों में कई सफलताएं दिलाई हैं लेकिन भारत के खिलाफ पहली बार घर में टेस्ट सीरीज उनके लिए खास होगी।

05 / 07
Share

कमिंस से पूछा गया अनोखा सवाल

पैट कमिंस द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट में मौजूद थे जहां उनसे सवाल किया गया कि- अगर तुम घर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारे तो हारने के बाद क्या बहानेबाजी करने वाले हो, क्योंकि दरअसल तुम्हारे पास कोई बहाने नहीं होंगे।

06 / 07
Share

ऐसा था ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का जवाब

इस सवाल के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हंसते हुए कहा- मैं कुछ बहाने ढूंढ लूंगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और उनकी टीम को भी अच्छे से पता है कि टीम इंडिया की क्षमता कैसी है। बड़ी सीरीज में भारतीय टीम अलग ही अंदाज में नजर आती है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में आक्रामकता अलग स्तर पर होती है।

07 / 07
Share

ऑस्ट्रेलिया को लग चुका है बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में बल्लेबाज और गेंदबाजी की शुरुआत एक ही ऑलराउंडर से करवाने की रणनीति बना रही थी, लेकिन वो खिलाड़ी चोटिल होकर लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गया है। हम बात कर रहे हैं कैमरन ग्रीन की, जिनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।