पैट कमिंस की वो तमन्ना जो 13 से है अधूरी

बीते कुछ सालों में पैट कमिंस क्रिकेट की दुनिया के सबसे लकी कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को टेस्ट और वनडे दोनों में वर्ल्ड चैंपियन बनाया है, लेकिन उनके करियर की में अब भी एक टीस है।

01 / 05
Share

सबसे लकी कप्तान

बीते साल में पैट कमिंस क्रिकेट की दुनिया के सबसे लकी कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को न केवल टेस्ट में बल्कि वनडे में भी वर्ल्ड चैंपियन बनाया। आईपीएल में कप्तानी की तो टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन एक टीस उनके करियर की अब भी है जिसका इंतजार 13 साल हो गया है।

02 / 05
Share

जून में बने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन

पैट कमिंस ने भारत को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया पहली बार ही WTC फाइनल में पहुंची थी। जून 2023 में कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब जीता।

03 / 05
Share

5 महीने बाद वनडे में चैंपियन

5 महीने बाद कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे में भी वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। यहां भी उसके सामने टीम इंडिया की चुनौती थी।

04 / 05
Share

अधूरा है कमिंस का सपना

टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने साल 2011 में डेब्यू किया था। 13 साल का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अब भी उनका एक सपना अधूरा है। दरअसल वह अपने पूरे करियर में एक भी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

05 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जीत कब

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की बात करें तो आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत मिली थी, लेकिन उस वक्त टीम की कमान माइकल क्लार्क के पास थी और कमिंस उस टीम का हिस्सा नहीं थे।