WTC में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले खिलाड़ी, टॉप-5 में भारतीय कप्तान नहीं

Most matches as captain For World Test Championship History: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले की रेस में टीम इंडिया सबसे आगे चल रही है। इसके तहत भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। हालांकि, बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। हालांकि, सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी की। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में किन पांच खिलाड़ियों की कप्तानी में सबसे ज्यादा टीम उतरी और उनका जीत-हार का क्या हिसाब-किताब है।

01 / 05
Share

जो रूट

इंग्लैंड के जो रूट ने 2019 से 2022 तक कुल 32 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम को 12 मैचों में जीत और 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।

02 / 05
Share

क्रैग ब्रैथवेट

वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2021 से अभी तक 28 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 7 मैचों में जीत और 15 मैचों में हार मिली है। इसके इलाव छह मैच ड्रॉ रहे हैं।

03 / 05
Share

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कप्तानी करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2021 से अभी तक कुल 28 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 17 मैचों में जीत, 6 मैचों में हार और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।

04 / 05
Share

दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कप्तानी के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2019 से 2023 के बीच 24 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 7 मैचों में जीत, 12 मैचों में हार और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।

05 / 05
Share

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कन्ताी के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 2020 से अभी तक कुल 24 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 15 मैचों में जीत, 8 मैचों में हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।