WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, भारत के दो नाम
Most Wicket In WTC History: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है जबकि भारत के केवल 2 नाम ही टॉप-5 में शामिल हैं।
टॉप पर पैट कमिंस
WTC में सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉप पर हैं। उन्होंने 47 मैच में 22.75 की औसत से 197 विकेट चटकाए हैं।
नाथन लियोन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का कब्जा है। नाथन लियोन ने 48 मैच में 3 से कम की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 196 विकेट चटकाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन
लिस्ट में पहले भारतीय गेंदबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्निन हैं जिन्होंने 41 मैच में 3 से कम की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 195 विकेट चटकाए हैं।
चौथे नंहर पर स्टार्क
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मिचेल स्टार्क का नाम है। उन्होंने 43 टेस्ट में 165 विकेट चटकाए हैं।
नंबर 5 पर बुमराह
इस दौरे पर 31 विकेट ले चुके बुमराह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 35 मैच में 155 विकेट चटकाए हैं और वो भी 3 से कम की इकोनॉमी से गेंद करते हुए।
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited