श्रीलंका टीम की तकदीर बदलने वाला शिल्पकार

​श्रीलंका ने पथुम निसांका के शानदार शतकीय पारी के दम पर 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को हरा दिया। इस जीत के हीरो पथुम निसांका की पारी तो सबने ने देखी, लेकिन इस श्रीलंका टीम में आखिर क्या हुआ जो अचानक उसने भारत और इंग्लैंड जैसी टीम को भी हराना शुरू कर दिया।

श्रीलंका ने 10 साल बाद जीता टेस्ट
01 / 06

श्रीलंका ने 10 साल बाद जीता टेस्ट

श्रीलंका ने इंग्लैंड को ओवल लंदन में 8 विकेट से हरा दिया। चौथी पारी में श्रीलंका को 219 रन की दरकार थी जिसे उसने केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ​हालांकि यह सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की है। लेकिन श्रीलंका एक बड़ी टेस्ट जीत हासिल करने में कामयाब रहा।​

पथुम निसांका की शतकीय पारी
02 / 06

पथुम निसांका की शतकीय पारी

श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट जीता। इस जीत के हीरो रहे पथुम निसांका जिन्होंने 124 गेंद में नाबाद 127 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए।

श्रीलंका की जीत के शिल्पकार
03 / 06

श्रीलंका की जीत के शिल्पकार

जीत के पीछे का चेहरा इस मैच में भले पथुम निसांका रहे, लेकिन इस बदली हुई श्रीलंका टीम के शिल्पकार और कोई नहीं बल्कि हेड कोच सनथ जयसूर्या हैं। जब उन्होंने कमान संभाली है तब से श्रीलंका की टीम अलग ही अंदाज और रणनीति के साथ खेल रही है।

सनथ जयसूर्या ने बदली तकदीर
04 / 06

सनथ जयसूर्या ने बदली तकदीर

सनथ जयसूर्या को 8 जुलाई को श्रीलंका टीम का अंतरिम कोच बना गया था। उन्होंने क्रिस सिल्वरवुड की जगह ली थी। बतौर कोच उनकी पहली सीरीज भारत के खिलाफ थी और उन्होंने धमाकेदार अदाज में शुरुआत की।

27 साल बाद जीती वनडे सीरीज
05 / 06

27 साल बाद जीती वनडे सीरीज

सनथ जयसूर्या के कोच बनते ही श्रीलंका ने पहला झटका टीम इंडिया को दिया जब उसने 27 साल बाद वनडे सीरीज अपने नाम किया। श्रीलंका ने रोहित एंड कंपनी के खिलाफ हालिया 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

जयसूर्या की रणनीति काम कर गई
06 / 06

जयसूर्या की रणनीति काम कर गई

जयसूर्या जबसे कोच बने हैं तब से टीम एक खास रणनीति के साथ काम कर रही है। इसी के तहत इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपनी टीम के लिए इयान बेल की सेवाएं ली। इसका उन्हें फायदा भी मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited