श्रीलंका टीम की तकदीर बदलने वाला शिल्पकार

​श्रीलंका ने पथुम निसांका के शानदार शतकीय पारी के दम पर 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को हरा दिया। इस जीत के हीरो पथुम निसांका की पारी तो सबने ने देखी, लेकिन इस श्रीलंका टीम में आखिर क्या हुआ जो अचानक उसने भारत और इंग्लैंड जैसी टीम को भी हराना शुरू कर दिया।

01 / 06
Share

श्रीलंका ने 10 साल बाद जीता टेस्ट

श्रीलंका ने इंग्लैंड को ओवल लंदन में 8 विकेट से हरा दिया। चौथी पारी में श्रीलंका को 219 रन की दरकार थी जिसे उसने केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ​हालांकि यह सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की है। लेकिन श्रीलंका एक बड़ी टेस्ट जीत हासिल करने में कामयाब रहा।​

02 / 06
Share

पथुम निसांका की शतकीय पारी

श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट जीता। इस जीत के हीरो रहे पथुम निसांका जिन्होंने 124 गेंद में नाबाद 127 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए।

03 / 06
Share

श्रीलंका की जीत के शिल्पकार

जीत के पीछे का चेहरा इस मैच में भले पथुम निसांका रहे, लेकिन इस बदली हुई श्रीलंका टीम के शिल्पकार और कोई नहीं बल्कि हेड कोच सनथ जयसूर्या हैं। जब उन्होंने कमान संभाली है तब से श्रीलंका की टीम अलग ही अंदाज और रणनीति के साथ खेल रही है।

04 / 06
Share

सनथ जयसूर्या ने बदली तकदीर

सनथ जयसूर्या को 8 जुलाई को श्रीलंका टीम का अंतरिम कोच बना गया था। उन्होंने क्रिस सिल्वरवुड की जगह ली थी। बतौर कोच उनकी पहली सीरीज भारत के खिलाफ थी और उन्होंने धमाकेदार अदाज में शुरुआत की।

05 / 06
Share

27 साल बाद जीती वनडे सीरीज

सनथ जयसूर्या के कोच बनते ही श्रीलंका ने पहला झटका टीम इंडिया को दिया जब उसने 27 साल बाद वनडे सीरीज अपने नाम किया। श्रीलंका ने रोहित एंड कंपनी के खिलाफ हालिया 3 मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

06 / 06
Share

जयसूर्या की रणनीति काम कर गई

जयसूर्या जबसे कोच बने हैं तब से टीम एक खास रणनीति के साथ काम कर रही है। इसी के तहत इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपनी टीम के लिए इयान बेल की सेवाएं ली। इसका उन्हें फायदा भी मिला।