2024 में वनडे के Sixer King, टॉप-5 में भारत का कोई खिलाड़ी नहीं

AFG vs SA, Most Sixes in ODI in 2024: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। इसी तरह सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और दक्षिण अफ्रीका को 177 रन से हराया और 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। अब टीम की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। इस रोमांचक मुकाबले से पहले इस साल सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले पांच खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

पथुम निसांका

श्रीलंका के पथुम निसांका का 2024 में वनडे फॉर्मेट में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 9 वनडे मैचों में कुल 16 छक्के जमाए हैं। वे इस मामले में टॉप पर हैं।

02 / 05
Share

एरोन जॉनसन

कनाडा के एरोन जॉनसन भी मौजूदा साल में लंबे-लंबे छक्के जमाए हैं। उन्होंने 13 वनडे मैचों में कुल 16 छक्के जड़े हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई का भी मौजूदा साल में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 7 वनडे मैचों में कुल 15 छक्के लगाए हैं। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

जे जे स्मिथ

नामीबिया के जे जे स्मिथ ने भी मौजूदा साल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने 10 वनडे मैचों में कुल 12 छक्के लगाए हैं। वे इस मामेल में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज भी मौजूदा साल में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 7 मैचों में कुल 11 छक्के जड़े हैं। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।