T20 में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले 5 बल्लेबाज, चौथे नाम पर विश्वास नहीं होगा

Batsman Most Dismissed Bowled In T20: किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे खराब लम्हा होता है जब उसके पीछे लगे लकड़ी के विकेट चटकने की आवाज आती है। यानी वो बोल्ड हो चुका है। वहीं गेंदबाजों के लिए ये सबसे अच्छा नजारा माना जाता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तमाम बल्लेबाज अब तक बोल्ड हो चुके हैं, लेकिन हम यहां दिखाएंगे उन टॉप 5 बल्लेबाजों को जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार बोल्ड हुए हैं।

01 / 06
Share

जब विकेट चटके

गेंदबाजों के लिए सबसे अच्छी धुन वही होती है जब बल्लेबाज बोल्ड हो और विकेट चटकने की आवाज उसके कान तक पहुंचे। आउट होने के इस सबसे साफ तरीके से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कौन से 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार दो-चार हुए हैं।

02 / 06
Share

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अपने देश के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई कमाल किए हैं लेकिन वो इस फॉर्मेट में उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। वो 31 बार बोल्ड हुए हैं।

03 / 06
Share

एंडी बलबर्नी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आयरलैंड का बल्लेबाज ही है। ये हैं एंडी बलबर्नी जो अब तक 106 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 29 बार बोल्ड चुके हैं। वो 2020 से 2023 तक अपने देश की टी20 टीम के कप्तान भी रहे हैं।

04 / 06
Share

डेविड वॉर्नर

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जो अब तक 110 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 24 बार बोल्ड हो चुके हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा 3277 रन बनाए हैं।

05 / 06
Share

रोहित शर्मा

इस अनचाही लिस्ट में चौथा नाम करोड़ों भारतीय फैंस के लिए हैरान करने वाला है। हाल में देश को टी20 विश्व कप जिताकर इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा भी वॉर्नर की तरह 24 बार बोल्ड हुए हैं, हालांकि उनके पारियां (159) वॉर्नर से ज्यादा रहीं। रोहित ने भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा 4231 रन बनाए हैं।

06 / 06
Share

निजाकत खान

सबसे ज्यादा बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बोल्ड होने वालों की टॉप-5 लिस्ट में अंतिम नाम हॉन्गकॉन्ग के निजाकत खान का है। वो 96 टी20 पारियों में 23 बार बोल्ड हुए हैं। उन्होंने भी अपने देश के लिए सर्वाधिक 2053 टी20 रन बनाए हैं।