KKR का हीरो बना इंग्लैंड का T20 नया कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचाते हुए रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लैंड के आतिशी सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। 28 वर्षीय साल्ट 11 सितंबर से शुरू होने जा रही तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे।
चोट की वजह से बाहर हुए बटलर
इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर चोटिल हैं। उनके दाहिने पैर की पिंडुरी(Calf) में चोट है और वो इसकी वजह से टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम की कमान फिल साल्ट संभालेंगे।
ऐसा रहा है साल्ट का टी20 करियर
फिल साल्ट ने जनवरी 2022 में इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। अबतक खेले 31 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में उन्होंने 35.40 के औसत से 885 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। 119 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम का थे हिस्सा
साल 2022 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा फिल साल्ट रहे थे। उन्होंने करियर के पहले साल में ही विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा कर लिया था।
इंग्लैंड के 11वें टी20 कप्तान
फिल साल्ट इंग्लैंड की टी20 टीम के 11वें कप्तान होंगे। महज ढाई साल के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में उनके हाथों में टीम की कमान आ गई है।
केकेआर के लिए धमाकेदार रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किए गए फिल साल्ट ने 12 में एक बार नाबाद रहते हुए 39.55 के औसत और 182.01 के स्ट्राइकरेट से 435 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। नाबाद 89* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 11 सितंबर को साउथैम्पट में होगा। दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ और तीसरा 15 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रेडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मौस्ले, जैमी ओवरटन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ले, जॉन टर्नर।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited