पिकलबॉल इंडिया मास्टर्स की हुई धमाकेदार शुरुआत, देखें पहले दिन की तस्वीरें

पिकलबॉल PWR DUPR India Masters 2024 की नई दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में धमाकेदार शुरुआत गुरुवार 24 अक्तूबर को हुई। इस स्पर्धा में भारत सहित दुनिया के 750 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। देखिए 27 अक्तूबर तक चलने वाले इस मेगा इवेंट के पहले दिन की तस्वीरें...

India Masters 2024 का हुआ आगाज
01 / 05

India Masters 2024 का हुआ आगाज

PWR DUPR India Masters टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार 24 अक्तूबर को नई दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में हुई। इस टूर्नामेंट का आयोजन पिकलबॉल की भारत में लोकप्रियता और तरक्की के लिहाज से बेहद अहम है।

दुनियाभर के खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा
02 / 05

दुनियाभर के खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा

चार दिन तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में दुनियाभर के तकरीबन 750 खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे।

कौन हैं जीत के दावेदार
03 / 05

कौन हैं जीत के दावेदार

आस्ट्रेलियाई पिकलबॉल सनसनी सारा बूर पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया सीरीज खिताब की सबसे प्रबल दावेदार होंगी। बूर दो बच्चों की मां हैं और पिकलबॉल में एक बड़ा नाम और स्टार हैं।

कितनी है ईनामी राशि
04 / 05

कितनी है ईनामी राशि

खिताबी जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार अमेरिकी डॉलर बतौर प्राइज मनी मिलेंगे। यह राशि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 42 लाख रुपये के बराबर है।

रैंकिंग प्वाइंट्स भी मिलेंगे
05 / 05

रैंकिंग प्वाइंट्स भी मिलेंगे

इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी को 700 रैकिंग प्वाइंट भी मिलेंगे जो कि 52 सप्ताह के लिए वैध होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited