विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर

Highest ODI score in women's cricket by Indian batter: शतकीय पारी खेली। प्रतिका ने 100 गेंद में अपना शतक 16 चौकों की मदद से पूरा किया और 127 गेंद में 150 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। वो 129 गेंद में 154 रन बनाकर आउट हुईं। उनके पास भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था लेकिन वो ये रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गईं। आईए जानते हैं किसके नाम ये रिकॉर्ड और भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में प्रतिका किस पायदान पर पहुंच गई हैं।

दीप्ति शर्मा-188
01 / 06

दीप्ति शर्मा-188

महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज है। दीप्ति ने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ पॉचफेस्ट्रम(Potchefstroom) में पारी का आगाज करते हुए 188(160) रन की पारी खेली थी। उस मैच में दीप्ति और पूनम राउत के बीच पहले विकेट के लिए 320 रन की साझेदारी हुई थी।और पढ़ें

हरमनप्रीत कौर-171
02 / 06

हरमनप्रीत कौर-171*

भारत के लिए महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज है। हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 के विश्व कप के दौरान डर्बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 171*(115) रन की पारी खेली थी।

प्रतिका रावल-154
03 / 06

प्रतिका रावल-154

आयरलैंड के खिलाफ प्रतिका रावल ने 129 गेंद में 154 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बन गईं। प्रतिका ने करियर के छठे वनडे में ये कारनामा कर दिखाया है।

हरमनप्रीत कौर-143
04 / 06

हरमनप्रीत कौर-143*

हरमनप्रीत कौर के नाम महिलाओं के वनडे क्रिकेट में भारत के लिए चौथी सबसे बड़ी पारी भी दर्ज है। हरमनप्रीत कौर ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ कैंटबरी में 143*(111) रन की पारी खेली थी।

जया शर्मा-138
05 / 06

जया शर्मा-138*

महिला क्रिकेट में भारत के लिए पांचवीं सबसे बड़ी पारी जया शर्मा के नाम दर्ज है। जया शर्मा ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 138*(203) रन की पारी खेली थी।

स्मृति मंधाना-136
06 / 06

स्मृति मंधाना-136

स्मृति मंधाना के नाम भारत के लिए छठी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। मंधाना ने साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरू में 150 गेंद में 136 रन की पारी खेली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited