IPL 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने से फैंस भी हैरान, लिस्ट में 3 कप्तान शामिल

​IPL 2025 Auction Top Unsold Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का धमाकेदार अंत हो गया है। इस नीलामी में जहां कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की बिक्री हुई वहीं कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे जिनके बिकने की पूरी उम्मीद थी लेकिन किसी भी टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया। इसमें 3 कप्तान भी शामिल है। आइए जानते हैं टॉप अनसोल्ड खिलाड़ियों के बारे में।


01 / 05
Share

पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की बिकने की पूरी उम्मीद थी लेकिन उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला। शॉ केवल 75 लाख के बेस प्राइज के साथ आए थे।

02 / 05
Share

डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर दो बार नीलामी में आए लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने का फैसला नहीं किया। ये सभी के लिए चौंकाने वाला था।

03 / 05
Share

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके केन विलियमसन को भी इस बार कोई खरीददार नहीं मिला। वे 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज के साथ उतरे थे।

04 / 05
Share

स्टीव स्मिथ

आईपीएल में एक समय एमएस धोनी के भी कप्तान रह चुके स्टीव स्मिथ को एक बार फिर से कोई खरीददार नहीं मिला। स्मिथ ने हाल ही में टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टीमों को इसके कोई असर नहीं पड़ा।

05 / 05
Share

शार्दुल ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी छाप छोड़ने के बाद, शार्दुल को उम्मीद थी कि उन्हें कोई डील मिल जाएगी। हालांकि, वह नीलामी के दूसरे दिन आए जब टीमों के पास बहुत ज़्यादा पैसे नहीं थे। यह उनके खिलाफ़ काम आया। शार्दुल को चोट की भी चिंता है। ऐसे में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।