हद हैं पाकिस्तानी... PSL मैच में अपने ही खिलाड़ी को जड़ दिया थप्पड़

PSL 2025 Huge Controversy: दुनियाभर में फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादातर रुका हुआ है क्योंकि फिलहाल दो दमदार क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जहां आईपीएल में हर रोज कई धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं उसी तरह से पाकिस्तान सुपर लीग भी अपने मैचों के साथ-साथ खास अनोखे गिफ्ट्स से लेकर दूसरी चीजों के लिए चर्चा में हैं। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जा रहा था मैच
01 / 07

​मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जा रहा था मैच

​पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का 12वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जा रहा था। इस मैच का आयोजन 22 अप्रैल को मुल्तान में किया जा रहा था। मैच अच्छा चल रहा था कि अचानक एक घटना हो गई जिसने सभी को हैरान कर दिया।​

1
02 / 07

1

पाकिस्तान में हुआ थप्पड़ कांड
03 / 07

​पाकिस्तान में हुआ थप्पड़ कांड

क्रिकेट मैच के दौरान कभी कभी खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ी से भिड़ जाते हैं और कई बार मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है लेकिन पीएलएल में मुल्तान सुल्तान के खिलाड़ी ने अपने ही प्लेयर को घूंसा मार दिया हालांकि ये जानबूझकर नहीं बल्कि गलती से हो गया।​

मैदान पर गिर गया विकेटकीपर
04 / 07

​मैदान पर गिर गया विकेटकीपर

​दरअसल लाहौर कलंदर्स की इनिंग के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का विकेट लिया। जिसका जश्न मनाने के चक्कर में उबैद शाह, विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाई देने गए। मगर वो उसका सही से अंदाजा नहीं लगा पाए और वो सीधा थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना में उस्मान खान को थोड़ी चोटें आई और वो जमीन पर गिर गए उनके चेहरे से खून भी निकलने लगा।​

बाद में की विकेटकीपिंग
05 / 07

​बाद में की विकेटकीपिंग

​चोट हालांकि गंभीर नहीं थी जिसके चलते विकेटकीपर ने बाद में दोबारा दस्ताने लिए और आगे एक कैच भी लपका। हालांकि ये वीडियो जमकर वायरल हो गया जिसके चलते पीएलएल का हर तरफ मजाक बन रहा है।​

मुल्तान सुल्तान ने जीता मैच
06 / 07

मुल्तान सुल्तान ने जीता मैच

​मैच की बात करें तो इसमें मुल्तान सुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम केवल 195 ही बना पाई और 33 रनों से हार गई।​

उबैद शाह की दमदार गेंदबाजी
07 / 07

​उबैद शाह की दमदार गेंदबाजी

​विकेटकीपर के थप्पड़ मारने वाले उबैद शाह की गेंदबाजी शानदार रही। उन्होंने तीन बड़े विकेट झटके और लाहौर कलंदर्स की पारी में लगातार परेशानी खड़ी कर उन्हें मात देने में खास भूमिका निभाई।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited