IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब अपने इन पांच किंग को कर सकती है रिटेन

Punjab Kings Can Retain Five Players: फटाफट क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। आईपीएल में उतरने वाली सभी टीमें मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही हैं। आज हम पंजाब किंग्स को लेकर बात करेंगे। पंजाब किंग्स की टीम भी पांच खिलाड़ियों के नाम तय करने में लगी हुई हैं। आइए जानते हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले टीम किन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं और उनका पिछला सीजन कैसा रहा था।

शशांक सिंह
01 / 05

शशांक सिंह

शशांक सिंह का पिछले सीजन में जमकर बल्ला चला था। उन्होंने 14 मैचों में 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। फ्रेंचाइजी उनको अपने साथ जोड़े रख सकती है।

प्रभसिमरन सिंह
02 / 05

प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 158.80 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए थे। वे टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े थे।

जॉनी बेयरस्टो
03 / 05

जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो भी पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनका बल्ला पिछले सीजन में जमकर चला था। उन्होंने 11 मैचों में 152.82 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक जड़ा था। वे टीम के तीसरे टॉप स्कोरर रहे थे।

अर्शदीप सिंह
04 / 05

अर्शदीप सिंह

टी20 वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के साथ बने रह सकते हैं। टीम उनको मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। वे टीम के दूसरे टॉप विकेटटेकर रहे थे।

हर्षल पटेल
05 / 05

हर्षल पटेल

आरसीबी से पंजाब किंग्स टीम में हर्षल पटेल एक बार फिर टीम के साथ बने रह सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। वे टीम के टॉप विकेटटेकर और ओवरऑल टॉप विकेटटेकर रहे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited