इस अंग्रेज ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के होश, IPL में पंजाब किंग्स का है शेर

​Liam Livingston innings against Australia: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से मात दे दी है। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस मैच में इंग्लैंड के जीत के हीरे लियाम लिविंगस्टन रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले से कहर बरपाया। लियाम आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं।


01 / 05
Share

नए कप्तान के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया

​मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नए कप्तान के साथ उतरी थी। दरअसल टीम के लीडर मिचेल मार्श की तबीयत ठीक नहीं थी जिसके चलते ट्रेविस हेड ने जिम्मेदारी संभाली हालांकि कप्तान के रुप में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि वे टॉस के साथ-साथ मैच भी हार गए।​

02 / 05
Share

जैक फ्रेजर मेक्गर्क ने जड़ा अर्धशतक

मैच में मिचेल मार्श की जगह जैक फ्रेजर मेक्गर्क को जगह दी गई। तीसरे नंबर पर खेलने उतरी मैकगर्क ने 31 गेंदों पर 50 रन बनाए और टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उनका अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इस पारी से जरूर आत्मविश्वास मिलेगा। ​

03 / 05
Share

लियाम लिविंग्सटन ने बरपाया कहर

​मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए लियाम लिविंग्सटन ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली। चेज करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन लिविंग्सटन ने केवल 47 गेंदों पर 87 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले गए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े।​

04 / 05
Share

वनडे टीम से किए गए बाहर

बता दें कि लिविंग्सटन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। इस पर उन्होंने दुख भी व्यक्त किया है। लिविंग्सटन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।​

05 / 05
Share

पंजाब किंग्स छोड़ सकती है साथ

​लियाम लिविंग्सटन आईपीएल में अभी तक वैसा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं जैसा उनसे उम्मीद की जाती है। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।​