IPL 2025 से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स, पोस्टर से मिले संकेत

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा तेज है। फैंस की नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट बीसीसीआई की ओर से मिलेगी। ऐसे में पंजाब किंग्स ने एक्स पर एक बैनर लगाया है जिसमें उसने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के संकेत दिए हैं।

01 / 07
Share

पंजाब किंग्स इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

पंजाब किंग्स ने एक्स पर एक बैनर शेयर किया है जिससे फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 से पहले रिटेन किया जा सकता है। इस बैनर में पंजाब ने 5 खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है जिसमें से दो विदेशी खिलाड़ी है।

02 / 07
Share

सैम करन

पंजाब किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने के संकेत दिए हैं उसमें से दो विदेशी खिलाड़ी हैं। पहला विदेशी खिलाड़ी सैम करन है जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी भी की थी।

03 / 07
Share

कगिसो रबाडा

इस सूची में दूसरा विदेशी खिलाड़ी कगिसो रबाडा है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 11 मैच में 11 विकेट लिए हैं।

04 / 07
Share

हर्षल पटेल

इस तस्वीर में हर्षल पटेल का भी नाम है जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट चटकाए थे।

05 / 07
Share

शशांक सिंह

इस तस्वीर में चौंकाने वाला नाम शशांक सिंह का है जिन्होंने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर पंजाब को कई मैच जितवाए। 14 मैच में शशांक ने 354 रन बनाए।

06 / 07
Share

अर्शदीप सिंह

इस तस्वीर में अर्शदीप सिंह का नाम है जो पावरप्ले में अपनी टीम को विकेट दिलाने में माहिर हैं।

07 / 07
Share

पंजाब किंग्स का बैनर

पंजाब किंग्स ने इसी बैनर को शेयर किया है जिसमें आप उन 5 खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की गई है जिसके बारे में फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि इन्हें ही ये टीम रिटेन करने वाली है।