पंजाब किंग्स के नए कप्तान की रेस में ये तीन दिग्गज, दो खिलाड़ी अपनी ही टीम के
Three Players Can Replace Shikhar Dhawan: पंजाब किंग्स का आईपीएल में पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। टीम को लीग मुकाबले में 5 मुकाबलों में जीत मिली थी। इस खराब प्रदर्शन के कारण टीम पॉइंट टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, टीम के कप्तान शिखर धवन चोटिल होने के कारण हर मैच में कप्तानी नहीं कर पाए थे। उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में कप्तानी की थी। धवन का पांच मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। वहीं, पिछले दिनों धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे आईपीएल में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी संशय बनी हुई है। इस बीच, फ्रेंचाइजी शिखर धवन को रिलीज कर देती है तो ये तीन खिलाड़ी उनकी जगह टीम की कमान संभाल सकते हैं।

सिर्फ पांच मुकाबलों में मिली थी जीत
शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 सीजन काफी खराब रहा था। टीम को लीग मुकाबले में 14 मैचों में से सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत मिली थी। वहीं, 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में नीचे से दूसरे नंबर यानी 9वें नंबर पर रही थी।

धवन की कप्तानी में इतने मैचों में मिली जीत
शिखर ध्यान की कप्तानी में पंताब किंग्स का जीत प्रतिशत कम है। उन्होंने आईपीएल में 17 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इसमें 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 35.29% है।

सैम कुरेन
टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। उन्होंने 11 मैचों में 298 रन बनाए थे और 16 विकेट भी चटकाए थे। इस दौरान शिखर धवन की अनुपस्थिति में सैम कुरेन की टीम की कमान संभाली थी और टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई थी। अगर शिखर धवन हटते हैं तो फ्रेंचाइजी कुरेन पर भरोसा जता सकती है।

जितेश शर्मा
शिखर धवन की जगह लेने के मामले में पंताब किंग्स टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा भी रेस में हैं। उन्होंने भी टीम की कमान एक मैच में संभाली है। हालांकि, इस मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनको टीम की कमान सौंप सकते हैं।

रोहित शर्मा
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इस बार ऑक्शन में उतर सकते हैं। उन पर सभी टीमों की नजर होगी। पंजाब किंग्स कप्तानी को ध्यान में रखते हुए उनको खरीदने की कोशिश करेगी। रोहित को पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पंड्या को कप्तानी नियुक्त किया था।

मालदीव को भी फेल करते हैं गोवा के ये 4 सुंदर बीच, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा

39 साल के शिखर धवन की फिटनेस का नहीं कोई जवाब, फॉलो करते हैं ये खास रूटीन, शेयर किया फिटनेस सीक्रेट

गणित के 88 की भीड़ में कहां छिपा है 83 नंबर, अगर दम है तो पांच सेकंड में खोजें

जोड़ों में जमा यूरिक एसिड का काल हैं ये 4 चीजें, जड़ से खत्म होगी जॉइंट पेन की समस्या

टीम इंडिया को मिला न्यू मिस्टर कंसिस्टेंट, की द वॉल की बराबरी

पढ़ाई की जगह रील शूट करने लगी बेटी, पिता ने देखा तो एक झापड़ में याद दिला दी नानी, देखिए फनी वीडियो

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का दौर; पश्चिमी क्षेत्रों में मेघगर्जन और बारिश के आसार, आज 20 जिलों में अलर्ट

अमेरिकी हमले के बाद ईरान का परमाणु कार्यक्रम दो साल पीछे गया, पेंटागन ने किया दावा

Guruvar vrat: गुरुवार का व्रत कैसे करते हैं, भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय

Guna News: भारी बारिश के बाद तालाब बना मौत का ताल, नहाने गए दो भाइयों ने गंवाई जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited