होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL 2025 की 5 सबसे युवा टीम, टॉप पर चैंपियन

​IPL 2025 Youngest Teams: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस नीलामी में सारी ही टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया है। इसके बाद हर टीम का संयोजन दमदार नजर आ रहा है। टीमों में अनुभवी के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की भी भरमार है। कुछ टीमें जहां अनुभव पर गई है वहीं बाकि टीमों ने युवाओं पर भरोसा जताया है और उनकी टीम काफी यंग है। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सबसे युवा टीमें।


राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स
01 / 05
Share

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2025 की सबसे युवा टीम राजस्थान रॉयल्स है। टीम ने सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी खरीदा है। उनकी टीम की एवरेज आयु 25.40 है।

लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ सुपर जायंट्स
02 / 05
Share

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की दूसरी सबसे युवा टीम है। टीम की एवरेज आयु केवल 25.66 है।

03 / 05
Share

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइंटस की टीम भी युवा कप्तान के साथ उतरने वाली है। टीम के कप्तान गिल की तरह टीम भी काफी यंग है। उनकी एवरेज आयु केवल 27 साल है।

04 / 05
Share

पंजाब किंग्स

नए खिलाड़ियों से भरी पड़ी टीम पंजाब किंग्स भी चौथी सबसे यंग टीम है। उनकी टीम की एवरेज आयु केवल 27.12 है।

05 / 05
Share

दिल्ली कैपिटल्स

नए कप्तान की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भले ही फाफ डु प्लेसिस को खरीदा हो लेकिन फिर भी बाकि खिलाड़ी काफी यंग है। उनकी एवरेज आयु केवल 27.47 है।

लेटेस्ट न्यूज