IPL 2025 की 5 सबसे युवा टीम, टॉप पर चैंपियन
IPL 2025 Youngest Teams: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस नीलामी में सारी ही टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया है। इसके बाद हर टीम का संयोजन दमदार नजर आ रहा है। टीमों में अनुभवी के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की भी भरमार है। कुछ टीमें जहां अनुभव पर गई है वहीं बाकि टीमों ने युवाओं पर भरोसा जताया है और उनकी टीम काफी यंग है। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 की सबसे युवा टीमें।
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2025 की सबसे युवा टीम राजस्थान रॉयल्स है। टीम ने सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी खरीदा है। उनकी टीम की एवरेज आयु 25.40 है।
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की दूसरी सबसे युवा टीम है। टीम की एवरेज आयु केवल 25.66 है।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइंटस की टीम भी युवा कप्तान के साथ उतरने वाली है। टीम के कप्तान गिल की तरह टीम भी काफी यंग है। उनकी एवरेज आयु केवल 27 साल है।
पंजाब किंग्स
नए खिलाड़ियों से भरी पड़ी टीम पंजाब किंग्स भी चौथी सबसे यंग टीम है। उनकी टीम की एवरेज आयु केवल 27.12 है।
दिल्ली कैपिटल्स
नए कप्तान की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भले ही फाफ डु प्लेसिस को खरीदा हो लेकिन फिर भी बाकि खिलाड़ी काफी यंग है। उनकी एवरेज आयु केवल 27.47 है।
वरुण धवन ने इस काली ड्रिंक को बताया डाइजेशन के लिए जहर, 90 प्रतिशत लोग खाली पेट करते हैं सेवन
इंजीनियरिंग के बाद चुनी यूपीएससी की राह, IAS बनकर प्रेरणा सिंह ने रचा इतिहास
GHKKPM 7 Maha Twist: बदसलूकी करने पर झन्नाटेदार तमाचा खाएगा रजत, सवि का नकली वीडियो बनाकर अर्श लगाएगा आग
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की वो आनंददायक तस्वीरें, जिनमें वे परिवार के साथ समय बिताते नजर आए
तीन बेटियों के पिता थे मनमोहन सिंह, एक वकील तो क्या करती हैं बाकी दोनों
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited