टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
Key Players To Watch Out For South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज (29 जून 2024) को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारत की टीम दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन टीम के नाम सिर्फ एक खिताब है। लेकिन टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है। वे टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर सकते हैं। आइए जानते हैं कि उन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में।
तीसरी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में वियजी अभियान जारी है। टीम ने को अभी तक 8 मैचों में से 7 मुकाबले में जीत मिली है और एक मुकाबले का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल सकता था। टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंची है।
दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में
एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहली बार पहुंची है। इससे पहले टीम 2009 और 2014 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
खिलाड़ी नंबर-1
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ जमकर चलता है। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 143.66 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं।
खिलाड़ी नंबर-2
टीम के लिए तूफानी पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन भी टीम इंडिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों की 7 पारियों में 138 रन बनाए हैं।
खिलाड़ी नंबर-3
दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कागिसो रबाडा से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। वे जरूरत के हिसाब से अपनी टीम के लिए विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 8 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं।
बनना है SDM तो पढ़ें ये 5 बुक्स, UP PCS टॉपर की पसंद
Jan 17, 2025
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
मौसी करिश्मा के घर सेफ हैं तैमूर-जेह, नाना-नानी समेत ये स्टार्स जानने पहुंचे बच्चों का हाल
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का शनिवार को होगा ऐलान, बुमराह, जायसवाल और करुण नायर पर रहेगा ध्यान
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited