टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Key Players To Watch Out For South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला आज (29 जून 2024) को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारत की टीम दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन टीम के नाम सिर्फ एक खिताब है। लेकिन टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है। वे टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेर सकते हैं। आइए जानते हैं कि उन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में।

तीसरी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
01 / 05

तीसरी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में वियजी अभियान जारी है। टीम ने को अभी तक 8 मैचों में से 7 मुकाबले में जीत मिली है और एक मुकाबले का परिणाम बारिश के कारण नहीं निकल सकता था। टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंची है।

दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में
02 / 05

दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में

एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहली बार पहुंची है। इससे पहले टीम 2009 और 2014 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

खिलाड़ी नंबर-1
03 / 05

खिलाड़ी नंबर-1

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ जमकर चलता है। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 143.66 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं।

खिलाड़ी नंबर-2
04 / 05

खिलाड़ी नंबर-2

टीम के लिए तूफानी पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन भी टीम इंडिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों की 7 पारियों में 138 रन बनाए हैं।

खिलाड़ी नंबर-3
05 / 05

खिलाड़ी नंबर-3

दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कागिसो रबाडा से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। वे जरूरत के हिसाब से अपनी टीम के लिए विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 8 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited