बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विकेट चटकाने में माहिर हैं ये पांच खिलाड़ी, दो के नाम 100 से ज्यादा विकेट

IND vs AUS, Most Wickets in Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले के आगाज होने से पहले ट्रॉफी में खतरनाक गेंदबाजी कर चुके भारत के पांच गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इसमें से दो खिलाड़ी 100 से ज्यादा विकेट चटका चुके हें।

01 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-1

दुनिया के टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज रवि अश्विन बॉर्डर गावस्कर में शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक खेले गए 22 टेस्ट मैचों में 114 विकेट चटकाए चुके हैं। वे भारत के टॉप विकेटटेकर और ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं।

02 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-2

भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया है। उन्होंने 1996 से 2008 के बीच 20 मैचों में कुल 111 विकेट चटकाए थे। वे इस ट्रॉफी में भारत के दूसरे टॉप विकेटटेकर और ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-3

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विकेट चटकाने में पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने 1998 से 2013 के बीच 18 मैचों में कुल 95 विकेट चटकाए हैं। वे भारत के तीसरे टॉप विकेटटेकर हैं, जबकि ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-4

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने 2013 से अभी तक 16 मैचों में कुल 85 विकेट चटकाए हैं। वे ट्रॉफी में चौथे टॉप विकेटटेकर और ओवरऑल पांचवें नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-5

भारत के दिग्गज गेंदबाज जहीर खान भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने 2001 से 2012 तक 19 मैचों में कुल 61 विकेट चटकाए हैं। वे भारत के पांचवें टॉप विकेटटेकर हैं, जबकि ओवरऑल छठवें नंबर पर हैं।