रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है तीनों फॉर्मेट का कप्तान, पूर्व कोच ने कर दी भविष्यवाणी

IND vs SL, R Sridhar predicts New Captain of All Formats: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला है, लेकिन उपकप्तान शुभमन गिल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीघर ने रोहित शर्मा के बाद तीनों फॉर्मेट को संभालने वाले अगले कप्तान के नाम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।

01 / 05
Share

श्रीलंका दौरे पर है टीम इंडिया

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त 2024 को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

मेजबान ने हासिल की बढ़त

तीन वनडे की मैचों में मेजबान श्रीलंका ने बढ़त हासिल कर ली है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला टाई रहा था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका टीम अभी 1-0 से आगे है।

03 / 05
Share

शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी

श्रीलंका दौरे पर शुभमन गिल का प्रमोशन हुआ था। उनको उप-कप्तान बनाया गया था। उनको यह जिम्मेदारी पहली बार मिली थी।

04 / 05
Share

गिल की कप्तानी में उतरी थी टीम

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा जमाया था। इस सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया उतरी थी।

05 / 05
Share

गिल हो सकते हैं अगले कप्तान

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपार्ट के अनुसार, आर. श्रीधर ने कहा कि शुभमन गिल मेरे लिए सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वह टेस्ट और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ बेहतर होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 2027 वर्ल्ड कप के बाद वे सभी फॉर्मेट के कप्तान बन जाएंगे।