होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

ICC Champions Trophy most runs: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों दोनों ने बल्ले से रनों के अंबार लगाए। ऐसे में आइए जानते हैं किन पांच बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए और किस बल्लेबाज ने गोल्ड बैट पर कब्जा किया।

रचिन रवींद्र-263 रचिन रवींद्र-263
01 / 05
Share

रचिन रवींद्र-263

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रचिन ने फाइनल में 37(29) रन की पारी खेली। इसके साथ ही वो टूर्नामेंट में 250 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने। रचिन ने टूर्नामेंट का अंत 4 मैच की 4 पारियों में263 रन के साथ किया। उन्होंने 65.75 के औसत से ये रन बनाए। इसमें 2 शतक शामिल हैं। 112 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

श्रेयस अय्यर-243 श्रेयस अय्यर-243
02 / 05
Share

श्रेयस अय्यर-243

भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अय्यर ने 5 मैच की 5 पारियों में 48.60 के औसत से कुल 243 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 79 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। फाइनल में अय्यर ने 48 रन की अहम पारी खेली।

03 / 05
Share

बेन डकेट-227

इंग्लैंड के बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैच की 3 पारियों में 227 रन 75.66 के औसत से बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक जड़ा और 165 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली।

04 / 05
Share

जो रूट-225

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहे। उन्होंने 3 मैच की 3 पारियों में 75 के औसत से 225 रन बनाए। रूट ने टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। 120 उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

05 / 05
Share

विराट कोहली-218

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। विराट ने फाइनल में एक रन की पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंत 218 रन के साथ किया। उन्होंने ने ये रन 54.50 के औसत से बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100* उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।