IPL ऑक्शन में इन पांच अफगानी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, होगी पैसों की बरसात

IPL 2025, Five Afghanistan players Target in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले मेगा ऑक्शन का भव्य आयोजन किया जाएगा। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन आयोजन किया जाएगा। इस दौरान फ्रेंचाइजी की नजर सभी खिलाड़ियों पर होगी, लेकिन आईपीएल में चार चांद लगाने वाले अफगानी खिलाड़ियों पर विशेष नजर रहने वाली है। आइए जानते हैं कि किन पांच अफगानिस्तान खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है।

रहमानुल्लाह गुरबाज
01 / 05

रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज रमानुल्ला गुरबाज पर पैसों की बरसात हो सकती है। उन्होंने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए अपना बेस प्राइज रखा है। वे पिछले सीजन में केकेआर टीम में थे।

नूर अहमद
02 / 05

नूर अहमद

अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहम भी आईपीएल में तहलका मचा चुके हैं। उन्होंने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए अपना बेस प्राइज रखा है। उन्होंने पिछला सीजन गुजरात टाइटंस की ओर से खेला था। उन पर सभी टीमों की नजर है।

अजमतुल्लाह उमरजई
03 / 05

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपए अपना बेस प्राइज रखा है। उन्होंने पिछला सीजन गुजरात टाइटंस की ओर से खेला था। उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है।

नवीन उल हक
04 / 05

नवीन उल हक

आईपीएल 2023 में विराट कोहली से झगड़ा कर लाइमलाइट में आने वाले अफगानिस्तान खिलाड़ी नवीन उल हक भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। उन भी लखनऊ सहित कई टीमों की नजर है। उन्होंने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज रखा है। नवीन पिछला सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने उतरे थे।

मोहम्मद नबी
05 / 05

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी मेगा ऑक्शन में हैं। उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए रखा है। उन्होंने पिछला सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेला था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited