IPL 2025 में फिर साथ आ सकते हैं रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी

कोच और कप्तान की सबसे सफल जोड़ी की बात करें तो बीतो कुछ सालों में द्रविड़ और रोहित की जोड़ी ने कमाल का काम किया। दोनों की जोड़ी ने पिछले एक साल में टीम इंडिया को 3 आईसीसी फाइनल में पहुंचाया और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों को आखिरी बार साथ दिखे थे।

जोड़ी नंबर वन
01 / 06

जोड़ी नंबर वन

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच और कप्तान टीम इंडिया के लिए जो किया वो उन्हें जोड़ी नंबर वन बनाती है। जब तक द्रविड़ टीम इंडिया के कोच रहे तब तक दोनों के बीच गजब की बांडिंग देखी गई।

क्या फिर साथ दिख सकती है जोड़ी
02 / 06

क्या फिर साथ दिख सकती है जोड़ी

फैंस इस जोड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के बाद मिस कर रहे हैं। ऐसे में यदि दोनों फिर से साथ आ सकें तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

साथ आने की कितनी संभावना
03 / 06

साथ आने की कितनी संभावना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो दोनों का आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल था, लेकिन अब वह दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साथ आएं। इस बात की संभावना न के बराबर हैं।

IPL 2025 में साथ आ सकते हैं दोनों
04 / 06

IPL 2025 में साथ आ सकते हैं दोनों

दोनों के साथ आने की बात करें को आईपीएल 2025 में यह जोड़ी फैंस को दोबारा दिख सकती है। दरअसल रिपोर्ट की मानें तो राहुल द्रविड़ अगले सीजन राजस्थान के कोच के तौर पर जुड़ने वाले हैं। दूसरी तरफ रोहित का मुंबई इंडियंस को छोड़ना तय है।

इस बार मनाने की बारी द्रविड़ की
05 / 06

इस बार मनाने की बारी द्रविड़ की

वनडे वर्ल्ड कप के बाद राहुल कोचिंग छोड़ना चाहते थे, लेकिन रोहित ने उन्हें फोन करके टी20 वर्ल्ड कप तक साथ रहने के लिए मना लिया। इस बार मनाने की बारी राहुल की है। इस बात की संभावना है कि दोनों की बांडिंग को देखते हुए रोहित राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकते हैं।

राजस्थान का रहा है इतिहास
06 / 06

राजस्थान का रहा है इतिहास

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसका इस तरह का इतिहास रहा है कि वह ऐसे सीनियर खिलाड़ी को टीम में शामिल करता है जो खिलाड़ी और मेंटॉर की तरह काम कर सके हैं। शेन वॉर्न और राहुल द्रविड़ इसके उदाहरण हैं। ऐसे में 5ट्रॉफी जीत चुके रोहित इसमें फिट बैठते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited