IPL 2025 में फिर साथ आ सकते हैं रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी

कोच और कप्तान की सबसे सफल जोड़ी की बात करें तो बीतो कुछ सालों में द्रविड़ और रोहित की जोड़ी ने कमाल का काम किया। दोनों की जोड़ी ने पिछले एक साल में टीम इंडिया को 3 आईसीसी फाइनल में पहुंचाया और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों को आखिरी बार साथ दिखे थे।

01 / 06
Share

जोड़ी नंबर वन

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच और कप्तान टीम इंडिया के लिए जो किया वो उन्हें जोड़ी नंबर वन बनाती है। जब तक द्रविड़ टीम इंडिया के कोच रहे तब तक दोनों के बीच गजब की बांडिंग देखी गई।

02 / 06
Share

क्या फिर साथ दिख सकती है जोड़ी

फैंस इस जोड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के बाद मिस कर रहे हैं। ऐसे में यदि दोनों फिर से साथ आ सकें तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

03 / 06
Share

साथ आने की कितनी संभावना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो दोनों का आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल था, लेकिन अब वह दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साथ आएं। इस बात की संभावना न के बराबर हैं।

04 / 06
Share

IPL 2025 में साथ आ सकते हैं दोनों

दोनों के साथ आने की बात करें को आईपीएल 2025 में यह जोड़ी फैंस को दोबारा दिख सकती है। दरअसल रिपोर्ट की मानें तो राहुल द्रविड़ अगले सीजन राजस्थान के कोच के तौर पर जुड़ने वाले हैं। दूसरी तरफ रोहित का मुंबई इंडियंस को छोड़ना तय है।

05 / 06
Share

इस बार मनाने की बारी द्रविड़ की

वनडे वर्ल्ड कप के बाद राहुल कोचिंग छोड़ना चाहते थे, लेकिन रोहित ने उन्हें फोन करके टी20 वर्ल्ड कप तक साथ रहने के लिए मना लिया। इस बार मनाने की बारी राहुल की है। इस बात की संभावना है कि दोनों की बांडिंग को देखते हुए रोहित राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकते हैं।

06 / 06
Share

राजस्थान का रहा है इतिहास

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसका इस तरह का इतिहास रहा है कि वह ऐसे सीनियर खिलाड़ी को टीम में शामिल करता है जो खिलाड़ी और मेंटॉर की तरह काम कर सके हैं। शेन वॉर्न और राहुल द्रविड़ इसके उदाहरण हैं। ऐसे में 5ट्रॉफी जीत चुके रोहित इसमें फिट बैठते हैं।