राजस्थान के इस खिलाड़ी को भगवान मानते हैं वैभव सूर्यवंशी

लखनऊ के खिलाफ 14 साल 23 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर का शानदार आगाज किया। संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किए गए वैभव ने 20 गेंद में 34 रन की विस्फोटक पारी देखकर अपनी झलक दिखा दी कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। मुकाबले के एक दिन बाद उनके कोच मनीष ओझा ने उनसे जुड़ी कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं।

वैभव का आईपीएल डेब्यू
01 / 08

वैभव का आईपीएल डेब्यू

बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आखिरकार 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर लिया। डेब्यू पर वैभव ने 20 गेंद में 34 रन की प्रभावी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

छोटी पारी बड़ा प्रभाव
02 / 08

छोटी पारी, बड़ा प्रभाव

वैभव सूर्यवंशी की यह पारी भले ही छोटी हो, लेकिन जिस तरह से उन्होंने शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर आईपीएल करियर की शुरुआत की उसने यह संकेत दिया कि वैभव लंबी रेस के घोड़े हैं।

मेगा ऑक्शन में बने थे करोड़पति
03 / 08

मेगा ऑक्शन में बने थे करोड़पति

वैभव सूर्यवंशी को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा था। दिल्ली भी उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन बाजी राजस्थान ने मारी और 7 मुकाबले के इंतजार के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला।

कोच ने खोला वैभव का सीक्रेट
04 / 08

कोच ने खोला वैभव का सीक्रेट

मैच के एक दिन बाद उनके कोच मनीष ओझा ने वैभव से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ को वह भगवान की तरह मानते हैं। इससे पहले जब वैभव को चुना गया था तब भी उन्होंने इस बात पर खुशी जताई थी कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें सीखने का मौका मिलेगा।

आईपीएल के लिए कैसे किया खुद को तैयार
05 / 08

आईपीएल के लिए कैसे किया खुद को तैयार

कोच ने बताया कि वह आईपीएल में खेलने से पहले अपनी फिटनेस को लेकर खूब मेहनत करता था। उन्होंने मटन और पिज्जा तक छोड़ दिया। वैभव को पिज्जा बहुत पसंद है, लेकिन खेलने के लिए उन्होंने यह पसंदीदा चीज छोड़ दी।

एक दिन पहले मैनेजमेंट ने दिया था गुड न्यूज
06 / 08

एक दिन पहले मैनेजमेंट ने दिया था गुड न्यूज

वैभव को एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने बता दिया था कि लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। इसका खुलासा उनके कोच ने किया था।

वैभव की चबी बॉडी का सीक्रेट
07 / 08

वैभव की चबी बॉडी का सीक्रेट

वैभव के कोच ने कहा कि उन्हें मीट बहुत पसंद है। उन्हें जितना भी मीट दिया जाए वह पूरा खत्म करके ही उठते हैं। यही कारण है कि उनकी बॉडी थोड़ी चबी है

लारा और युवी का मिश्रण
08 / 08

लारा और युवी का मिश्रण

कोच ने बताया कि वैभव ब्रायन लारा और युवराज सिंह का मिश्रण हैं। उनके भीतर युवराज की आक्रमकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited