Champions Trophy में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक भारतीय भी
Who Played Most Matches in Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल होना है, लेकिन तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होना है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट के हिस्सा लेने वाली टीमों का ऐलान नहीं हुआ। आइए जानते हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच किन खिलाड़ियों ने खेले हैं। इसमें टॉप-5 लिस्ट में भारत के कितने खिलाड़ी शामिल हैं।
महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2000 से 2013 के बीच 22 मैच खेले हैं।
कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उन्होंने 2000 से 2013 के बीच कुल 22 मैच खेले हैं।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 1998 से 2009 के बीच कुल 20 मैच खेले हैं।
शोएब मलिक
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में ओवरऑल चौथे और पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2002 से 2017 के बीच कुल 20 मैच खेले हैं।
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में ओवरऑल पांचवें और भारत के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1998 से 2009 के बीच कुल 19 मैच खेले हैं।
फेफड़ों की गंदगी को चुटकियों में साफ करेगी ये हर्बल चाय, प्रदूषण के असर को भी करती है कम, खुलकर आती है सांस
अनारकली पहन बड़ी दीदी बनीं करिश्मा कपूर.. बहन करीना की साड़ी से यूं किया मैच, जूती-झुमकी भी सुपरहिट
तेज दिमाग है तो पांच सेकंड में E ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे सुपर चैंपियन
मंगल और शनि मिलकर बनाएंगे षडाष्टक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited