Test में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दो भारतीय बना पाए हैं 1500 से ज्यादा रन, टॉप-5 में कोहली भी

IND vs NZ 2nd Test, Most runs for New Zealand in Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहले टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली सहत कई खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ किन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

01 / 05
Share

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर बल्ला चला है। टीम ने 1998 से 2010 के बीच 15 टेस्ट मैचों में कुल 1659 रन बनाए थे। वे रन बनाने के मामले में टॉप पर है।

02 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 1990 से 2012 के बीच 24 टेस्ट में कुल 1595 रन बनाए हैं। वे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी न्यूजीलैंड के लिए जमकर रन बनाते हैं। उन्होंने 2012 से अभी तक 12 टेस्ट मैचों में कुन 936 रन बनाए हैं। वे रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

वीरेंद्र सहवाग

विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2002 से 2012 के बीच कुल 12 टेस्ट मैचों में 883 रन बनाए हैं। वे रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा का भी बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर चला है। उन्होंने 2012 से 2021 के बीच 12 मैचों में कुल 867 रन बनाने हैं। वे रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।