बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांच भारतीय खिलाड़ी

Five Indian Players Played High scores in Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने में अभी समय है। इस ट्रॉफी में दो बड़ी टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। मुकाबले के आगाज से पहले पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेली है।

01 / 05
Share

वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 11 मार्च 2011 को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 452 गेंदों पर 281 रन की पारी खेली थी।

02 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 02 जनवरी 2004 को सिडनी में खेले गए मुकाबले में 436 गेंदों पर 241 रन की नाबाद पारी खेली थी।

03 / 05
Share

राहुल द्रविड़

भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने 12 दिसंबर 2003 को एडिलेड में खेले गए मुकाबले में 446 गेंदों पर 233 रन बनाए थे।

04 / 05
Share

एमएस धोनी

विकेट के पीछे से मैच का रुख बदल देने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे भारतीय हैं। उन्होंने 22 फरवरी 2013 को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 265 गेंदो पर 224 रन बनाए थे।

05 / 05
Share

गौतम गंभीर

भारतीय टीम के हेड कोच और दिग्गज गौतम गंभीर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांचवे भारतीय हैं। उन्होंने 29 अक्टूबर 2008 को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 380 गेंदों पर 206 रन बनाए थे।