Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी, टॉप पर है भारतीय दिग्गज
IND vs BAN, Most catches in Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबले का रोमांच जारी है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए। इस बीच, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इस लिस्ट के टॉप पर भारतीय खिलाड़ी का कब्जा है।
राहुल द्रविड़
भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपके हैं। उन्होंने 1996 से 2012 के बीच 164 टेस्ट मैचों में कुल 210 कैच पकड़े हैं।
महेला जयवर्धने
श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्या दा कैच लपकने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 1997 से 2014 के बीच 149 टेस्ट मैचों में कुल 205 कैच लपके हैं।
जो रूट
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट बल्ले के साथ मैदान पर भी काफी फिट नजर आते हैं। उन्होंने 2012 से अभी तक 146 टेस्ट मैचों में कुल 201 कैच पकड़े हैं। वे कैच पकड़ने के मामले में दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं।
जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर रहे जैक्स कैलिस टेस्ट में कैच पकड़ने में माहिर रहे हैं। उन्होंने 1995 से 2013 के बीच 166 टेस्ट मैचों में कुल 200 कैप लपके थे। वे कैच पकड़ने के मामले में दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग भी कैच नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने 1995 से 2012 के बीच 168 टेस्ट मैचों में कुल 196 कैप लपके हैं। वे कैच पकड़ने के मामले में दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं।
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
याद है Bharti Singh का ब्राइडल लहंगा? 7 साल पहले ये अतरंगी प्रिंट पहन गोलू-मोलू दुल्हन बनी थीं हर्ष की महबूबा, देखें Wedding Album
Keerthy Suresh-Antony Thattil wedding: 15 साल के प्यार संग कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, ऊपर से नीचे तक सोने के जेवर से लदी दिखीं एक्ट्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited