RCB के खिलाफ बड़े मैच में ऐसी होगी CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK vs RCB Playing 11: आईपीएल 2025 का दूसरा बड़ा महामुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीम अपना-पहला मुकाबला जीत चुकी है और बुलंद हौसले के साथ चेपॉक के मैदान में उतरेगी।

दूसरे मुकाबले में आरसीबी से मुकाबला
01 / 06

दूसरे मुकाबले में आरसीबी से मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स अपने दुसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। यह मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई के होमग्राउंडर चेपॉक में खेला जाएगा। चेन्नई ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया था।

जीत कर किया है सीजन का आगाज
02 / 06

जीत कर किया है सीजन का आगाज

चेन्नई और बेंगलुरु की टीमों ने आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को, जबकि आरसीबी ने अपने पहले मुकाबले में केकेआर को पटखनी दी है।

चेपॉक में होगा मुकाबला
03 / 06

चेपॉक में होगा मुकाबला

चेन्नई और आरसीबी के बीच यह मुकाबला सीएसके के होमग्राउंडर एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह घर पर चेन्नई का लगातार दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबले में उसने मुंबई को 4 विकेट से पटखनी दी थी।

रचिन रवींद्र रहे थे हीरो
04 / 06

रचिन रवींद्र रहे थे हीरो

सीजन ओपनर में चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के हीरो और कोई नहीं बल्कि इनफॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र रहे थे। रचिन को डेवन कॉन्वे की जगह मौका मिला था और उन्होंने निराश नहीं किया। रवींद्र ने 45 गेंद में 65 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला कर ही लौटे।

हेड टू हेड में कैसा है रिकॉर्ड
05 / 06

हेड टू हेड में कैसा है रिकॉर्ड

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 33 मैच हुए हैं, जिसमें से 21 मुकाबलों में सीएसके ने बाजी मारी है और केवल 11 मुकाबला आरसीबी के नाम रहा है, लेकिन इस बार आरसीबी की टीम ज्यादा बैलेंस नजर आ रही है।

आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके की प्लेइंग इलेवन
06 / 06

आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके की प्लेइंग इलेवन

RCB के खिलाफ सीएसके की प्लेइंग इलेवन-रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना और खलील अहमद।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited