राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बने इस टीम के सह-मालिक

Rajasthan Royals captain Sanju Samson Big Decision: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के आगाज होने से पहले फैंस की नजर सभी टीमों के रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर है। इस साल आईपीएल के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले सभी टीमें खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। वे आईपीएल के शुरू होने से पहले इस टीम से जुड़ गए हैं। आइए जानते हैं कि सैमसन की नई टीम में क्या पोजिशन होगी।

आईपीएल में ऐसा है संजू का प्रदर्शन
01 / 05

आईपीएल में ऐसा है संजू का प्रदर्शन

संजू सैमसन का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 168 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138.96 की स्ट्राइक रेट से 4419 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं।

आईपीएल में दो टीमों से खेल चुके हैं संजू
02 / 05

आईपीएल में दो टीमों से खेल चुके हैं संजू

संजू सैमसन ने आईपीएल में 2013 में डेब्यू किया था। वे अभी तक दो टीमों से खेल चुके हैं। संजू ने 2013 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स से खेले थे। इसके बाद वे दो सीजन 2016 और 2017 दिल्ली कैपिटल्स से खेले थे। इसके बाद वे फिर से राजस्थान रॉयल्स में आ गए थे, जो अभी तक टीम के साथ जुड़े हैं।

एक बार फिर टीम में नहीं मिली जगह
03 / 05

एक बार फिर टीम में नहीं मिली जगह

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान हुआ। इसमें संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया।

संजू ने सभाली नई जिम्मेदारी
04 / 05

संजू ने सभाली नई जिम्मेदारी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अब एक नई जिम्मेदारी संभाली है, जिसमें वह मालिकाना भूमिका में नजर आएंगे। संजू सोमवार (9 सितंबर) को केरल सुपर लीग (केएसएल) में भाग लेने वाली फुटबॉल टीम मलप्पुरम एफसी के सह-मालिक बने हैं।

संजू के साथ ये भी शामिल
05 / 05

संजू के साथ ये भी शामिल

संजू सैमसन फुटबॉल टीम मलप्पुरम एफसी के सह-मालिक बन गए हैं। इसमें संजू सैमसन के अलावा वीए अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन चेलाट और बेबी नीलाम्बरा भी शामिल हैं।d

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited