IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
rajat patidar: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने फॉफ डुप्लेसी को रिलीज करने का फैसला किया था। उसके बाद से ही आरसीबी के नए कप्तान को लेकर तरह तरह की अटकलें लग रही हैं। एक तबके का मानना है कि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं लेकिन एक खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के बल पर आरसीबी की कप्तानी के लिए अपना मजबूत दावा पेश किया है। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
पाटीदार हो सकते हैं नए कप्तान
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में आरसीबी के नए कप्तान बन सकते हैं। मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं और टीम को जीत भी दिला रहे हैं।
SMAT के फाइनल में पहुंचा एमपी
मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्यप्रदेश की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची लेकिन मुंबई के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। पाटीदार फाइनल में 40 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी पाटीदार ने खेली थी।
SMAT में बल्ले से मचाया धमाल
रजत पाटीदार ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाया था। उन्होंने 10 मैच की 9 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 61.14 के शानदार औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे। जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। पाटीदार टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
विजय हजार ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 6 मैच की 6 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 226 रन 56.50 के औसत और 107.10 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 132*(137) रन की पारी उन्होंने बंगाल के खिलाफ खेली थी।
आरसीबी ने किया है रिटेन
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली सहित तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें रजत पाटीदार का नाम भी शामिल था। पाटीदार को रिटेन करने के लिए आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
2024 में मचाया था धमाल
पाटीदार ने साल 2024 में 15 मैच में 30.38 के औसत और 177.13 के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे। 55 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ये रन उन्होंने मिडिल ऑर्डर में तेजी से बनाए थे। इसी वजह से आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही थी।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
पिता करता था यौन उत्पीड़न, बेटियों ने गुस्से में कर दिया आग के हवाले
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में इन 7 रास्तों से आएंगे श्रद्धालु, पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान; ऐसे निकाले जाएंगे वाहन
हर दो पहिया वाहन खरीदार को मिलेंगे 2 हेलमेट, यहां सख्ती से लागू होने वाला है नियम
Bijapur Naxalite Attack: शहीद जवान के मासूम बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई, देखने वालों की आंखे भर आईं
Congress New Office: कांग्रेस का नया मुख्यालय बनकर तैयार, 15 जनवरी को सोनिया गांधी करेंगी उद्घाटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited