IPL 2025 में RCB के ये 4 खिलाड़ी विराट कोहली को जिताएंगे पहली ट्रॉफी
RCB Players To Watch Out For In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहले ही मुकाबले में कोलकाता का ईडेन गार्डन्स गवाह बनेगा एक शानदार मुकाबले का। इस टूर्नामेंट ओपनर में आमने-सामने होंगी आरसीबी और मेजबान केकेआर। फर्क वाकई दिलचस्प है कि इनमें से एक है कोलकाता नाइट राइडर्स जो मौजूदा चैंपियन व तीन बार की खिताब विजेता है। जबकि दूसरी तरफ है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जिसने आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने जमकर खिलाड़ियों की खरीदारी की और दो खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी टीम बदल डाली है। टीम के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली पिछले 18 सालों से अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश में हैं और इस बार चार ऐसे खिलाड़ी टीम में आए हैं जो उनकी टीम और कोहली को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य प्राप्त करा सकते हैं।

कोहली को होंगी इन 4 से उम्मीदें
वैसे तो विराट कोहली खुद हमेशा से अपने कंधों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का बोझ उठाते आए हैं, लेकिन इस बार टीम संयोजन पिछले 18 सालों में सबसे बेहतर नजर आ रहा है। आरसीबी में इस बार 4 ऐसे खिलाड़ी भी आए हैं जो उनको पहली बार चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा रोल निभाने में सक्षम हैं।

कोहली और 18 का संयोग
आईपीएल 2025 में विराट कोहली नया इतिहास रचने जा रहे हैं, क्योंकि वो बनेंगे पहले ऐसे क्रिकेटर जिसने एक ही टीम के साथ इस लीग में 18 साल बिता दिए, लेकिन क्या उनका लकी जर्सी नंबर और आईपीएल के 18वें सीजन का संयोग उनको पहली बार चैंपियन बनाएगा।

ये चार धुरंधर पूरा करेंगे कोहली का सपना
विराट कोहली ने वनडे और टी20 विश्व कप से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक जीत ली है लेकिन उनके कैबिनेट में अब भी आईपीएल विजेता का मेडल आना बाकी है। इस बार ये सपना पूरा होने की काफी उम्मीदें हैं और उसकी वजह बन सकते हैं 4 खिलाड़ी जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

रजत पाटीदार
टीम के नए कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज रजत पाटीदार ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन उन्हें टीम की कमान संभालने का मौका मिलेगा। वो इस जिम्मेदारी और मौके को विजयी रूप देने का पूरा प्रयास करेंगे और कोहली का सपना पूरा करने में सबसे बड़ा किरदार बन सकते हैं। कोहली के अलावा वो दूसरे क्रिकेटर हैं जिन पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताते हुए नीलामी से पहले रिटेन किया था।

फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के लाजवाब ओपनर फिल सॉल्ट इस बार विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। केकेआर से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने कई तेजतर्रार पारियों से फैंस का दिल और ट्रॉफी जीती है, इस बार मौका है नई टीम के लिए खिताब जीतने और भारत के सबसे लोकप्रिय बल्लेबाज विराट कोहली का सपना पूरा करने की। उनको आरसीबी ने 11.50 करोड़ में खरीदा है।

टिम डेविड
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर टिम डेविड ना सिर्फ टॉप व मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ पारियां खेलने में माहिर हैं, बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी प्रभाव डालने में सक्षम हैं। मुंबई इंडियंस में रहते हुए उन्होंने कई बार ऐसा करके दिखाया है। इस बार उनको आरसीबी ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है और डेविड पूरी कोशिश करेंगे कि वो विराट और आरसीबी का अधूरा सपना पूरा करने में अहम भूमिका निभाएं।

जोश हेजलवुड
पिछले वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे। अब वो पूरी तरह से फिट हैं और वो बेंगलुरू टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे। उनकी धारदार गेंदबाजी आरसीबी को पहला खिताब दिलाकर विराट की ट्रॉफी की प्यास समाप्त कर सकती है। वो आरसीबी के साथ एक बार फिर जुड़े हैं, उनको इस बार उनको 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले कैसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

कसूरी मेथी के बिना अधूरी है ये 6 रेसिपी, डालते ही मिल जाता है देसी स्वाद, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

स्मृति मंधाना का इंग्लैंड में धमाकेदार टी20 शतक, विराट-रोहित के क्लब में हुईं शामिल

डली थी 72 प्रकार की मिर्च, सबसे तीखी सब्जी का एक कौर खाते ही शख्स के साथ जो हुआ, देखकर कांप उठेंगे

19 साल के प्रिटोरियस ने डेब्यू पर ही तोड़ दिया 61 साल पुराना रिकॉर्ड

जैसलमेर बॉर्डर पर युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी; पाक सिम और आईडी ने बढ़ाई हलचल, जांच जारी

बिहार ने रचा इतिहास : भारत में पहली बार निकाय चुनाव में मोबाइल से 'ई-वोटिंग', जानिए किसने डाला पहला वोट

Somwar Vrat Katha In Hindi: पढ़ें सोलह सोमवार व्रत की संपूर्ण कथा, पूरी होगी मनचाहे वर की इच्छा

कम उम्र में ही खतरनाक बीमारियों का शिकार बना रहा बढ़ता मोटापा, बाबा रामदेव बताए ये नुस्खे चर्बी छांटने करेंगे मदद

वजीरिस्तान में हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने किया खारिज, जानिए क्या-क्या कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited